Sunday, Mar 26, 2023
-->
Kumar Sanu and Kavita Krishnamurthy this weekend on Sony Indian Idol Season 12

इस वीकेंड कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति के साथ सोनी एंटरटेनमेंट TV पर होंगी पुरानी यादें ताजा

  • Updated on 7/27/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का म्यूज़िक रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 एक जोरदार शाम लेकर आ रहा है, जहां 90 के दशक के संगीत को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस वीकेंड इस शो में कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति जैसे जाने-माने गायक मौजूद होंगे।

सभी कंटेस्टेंट्स इस मौके पर कुछ मशहूर, सदाबहार और दिल को सुकून देने वाले चार्टबस्टर गाने पेश करेंगे और न सिर्फ गेस्ट और जजों के लिए इस शाम को यादगार बना देंगे बल्कि दर्शकों के लिए भी एक खुशनुमा अनुभव लेकर आएंगे।

इसके अलावा होस्ट आदित्य नारायण कुछ दिलचस्प खुलासों के साथ गेस्ट जजों की दिलचस्पी बढ़ाएंगे, वहीं जज - अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया उनकी कंपनी एंजॉय करेंगे। तो इस वीकेंड इस खास एपिसोड में मस्ती और मनोरंजन के परफेक्ट संगम का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए।

comments

.
.
.
.
.