नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिग बॉस (Bigg Boss) बाहर आते ही जान कुमार सानू ने अपने पिता पर निशाना साधते हुए हमला किया था। ऐसे में अब जान के वार पर अब उनके पिता कुमार सानू ने पटलवार किया है।इस मामले में कमार सानू ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि बेटे के इन बातों ने हमे बेहद दुख पहुंचाया है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें Jaan Kumar Sanu (@jaan.kumar.sanu) द्वारा साझा की गई पोस्ट कुमार सानू ने दी सफाई कुमार सानू ने सफाई देते हुए कहा कि लोगों को मेरा वीडियो एक बार फिर स देखना चाहिए। मैंने जान को नालायक नहीं बोला था मैने बस इतना कहा था कि उसे नालायक बाते नहीं करनी चाहिए थी।उन्होंने आगे कहा कि मैंने उसकी मां को हर वो चीज दी जिसकी उनको जरुरत थी। 2001 में जब हम अलग हुए तो उनकी मां ने कोर्ट के जरिए जो चाहा वो दे दिया। यहां तक कि मेरा बंगला भी इसके बाद भी अगर अब बेटे के मुंह से यही सुनने को मिलेगा तो अब मैं कहता हूं कि अगर अब वो मुझसे मिलना भी चाहेगा तो मैं उससे नहीं मिलूंगा। Instagram पर यह पोस्ट देखें Kumar Sanu (@kumarsanuofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट कुमार सानू ने लगाए ये आरोप कुमार सानू ने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए अपने पिता कुमार सानू पर हमला किया। मराठी भाषा के अपमान के वक्त पर कुमार सानू ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपना पक्ष रखा था और जान का परवरिश पर सवाल भी उठाया था। उसी सवाल का जवाब देते हुए जान ने कहा कि कुमार सानू ने पिता की कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठाई हैं। इसलिए उन्हें मेरी परवरिश पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं हैं। Instagram पर यह पोस्ट देखें Jaan Kumar Sanu (@jaan.kumar.sanu) द्वारा साझा की गई पोस्ट जॉर्जिया एंड्रियानी और मिका सिंह का गाना 'रूप तेरा मस्ताना' का ट्रेलर हुआ आउट ! मां ने की हम सभी की परवरिस पिता पर निशाना साधते हुए जान ने कहा कि हम तीन भाई है और हमारी परवरिश मां रीटा भट्टाचार्य ने की है। मेरे पिता कभी भी हमारी जिंदगी का हिस्सा नहीं बने। मैं ये नहीं जानता हूं कि उन्होंने कभी भी हमें सपोर्ट नहीं क्यों नहीं किया। इससे पहले भी कई सेलेब्स के तलाक हो चुके हैं और वो लोग एक दूसरे से दूर भी रहते हैं लेकिन वो सभी अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाते हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी हमारा सपोर्ट नहीं किया। Instagram पर यह पोस्ट देखें Kumar Sanu (@kumarsanuofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट पुलकित ने शुरु की अपनी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' की तैयारी उन्हें बोलने का कोई हक नहीं जान ने आगे कहा कि पिता ने हममें से किसी से भी संपर्क रखने से मना कर दिया था। ऐसे में अब वो मेरी परवरिस पर सवाल उठा रहे हैं। उनको कोई हक नहीं है कि वो ऐसा कुछ बोल सकें। मां ही थी जिन्होंने हमारी परवविस की मां और पिता बनकर।Jaan Kumar Sanu Kumar Sanu Kumar Sanu son Jaan Kumar Sanu Jaan Kumar Sanu allegations on his father Kumar Sanu reacts to son Jaan Kumar Sanus allegations कुमार सानू Bigg Boss comments
Jaan Kumar Sanu (@jaan.kumar.sanu) द्वारा साझा की गई पोस्ट
कुमार सानू ने दी सफाई कुमार सानू ने सफाई देते हुए कहा कि लोगों को मेरा वीडियो एक बार फिर स देखना चाहिए। मैंने जान को नालायक नहीं बोला था मैने बस इतना कहा था कि उसे नालायक बाते नहीं करनी चाहिए थी।उन्होंने आगे कहा कि मैंने उसकी मां को हर वो चीज दी जिसकी उनको जरुरत थी। 2001 में जब हम अलग हुए तो उनकी मां ने कोर्ट के जरिए जो चाहा वो दे दिया। यहां तक कि मेरा बंगला भी इसके बाद भी अगर अब बेटे के मुंह से यही सुनने को मिलेगा तो अब मैं कहता हूं कि अगर अब वो मुझसे मिलना भी चाहेगा तो मैं उससे नहीं मिलूंगा।
Instagram पर यह पोस्ट देखें Kumar Sanu (@kumarsanuofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट कुमार सानू ने लगाए ये आरोप कुमार सानू ने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए अपने पिता कुमार सानू पर हमला किया। मराठी भाषा के अपमान के वक्त पर कुमार सानू ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपना पक्ष रखा था और जान का परवरिश पर सवाल भी उठाया था। उसी सवाल का जवाब देते हुए जान ने कहा कि कुमार सानू ने पिता की कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठाई हैं। इसलिए उन्हें मेरी परवरिश पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं हैं। Instagram पर यह पोस्ट देखें Jaan Kumar Sanu (@jaan.kumar.sanu) द्वारा साझा की गई पोस्ट जॉर्जिया एंड्रियानी और मिका सिंह का गाना 'रूप तेरा मस्ताना' का ट्रेलर हुआ आउट ! मां ने की हम सभी की परवरिस पिता पर निशाना साधते हुए जान ने कहा कि हम तीन भाई है और हमारी परवरिश मां रीटा भट्टाचार्य ने की है। मेरे पिता कभी भी हमारी जिंदगी का हिस्सा नहीं बने। मैं ये नहीं जानता हूं कि उन्होंने कभी भी हमें सपोर्ट नहीं क्यों नहीं किया। इससे पहले भी कई सेलेब्स के तलाक हो चुके हैं और वो लोग एक दूसरे से दूर भी रहते हैं लेकिन वो सभी अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाते हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी हमारा सपोर्ट नहीं किया। Instagram पर यह पोस्ट देखें Kumar Sanu (@kumarsanuofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट पुलकित ने शुरु की अपनी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' की तैयारी उन्हें बोलने का कोई हक नहीं जान ने आगे कहा कि पिता ने हममें से किसी से भी संपर्क रखने से मना कर दिया था। ऐसे में अब वो मेरी परवरिस पर सवाल उठा रहे हैं। उनको कोई हक नहीं है कि वो ऐसा कुछ बोल सकें। मां ही थी जिन्होंने हमारी परवविस की मां और पिता बनकर।Jaan Kumar Sanu Kumar Sanu Kumar Sanu son Jaan Kumar Sanu Jaan Kumar Sanu allegations on his father Kumar Sanu reacts to son Jaan Kumar Sanus allegations कुमार सानू Bigg Boss comments
Kumar Sanu (@kumarsanuofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट
कुमार सानू ने लगाए ये आरोप कुमार सानू ने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए अपने पिता कुमार सानू पर हमला किया। मराठी भाषा के अपमान के वक्त पर कुमार सानू ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपना पक्ष रखा था और जान का परवरिश पर सवाल भी उठाया था। उसी सवाल का जवाब देते हुए जान ने कहा कि कुमार सानू ने पिता की कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठाई हैं। इसलिए उन्हें मेरी परवरिश पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं हैं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें Jaan Kumar Sanu (@jaan.kumar.sanu) द्वारा साझा की गई पोस्ट जॉर्जिया एंड्रियानी और मिका सिंह का गाना 'रूप तेरा मस्ताना' का ट्रेलर हुआ आउट ! मां ने की हम सभी की परवरिस पिता पर निशाना साधते हुए जान ने कहा कि हम तीन भाई है और हमारी परवरिश मां रीटा भट्टाचार्य ने की है। मेरे पिता कभी भी हमारी जिंदगी का हिस्सा नहीं बने। मैं ये नहीं जानता हूं कि उन्होंने कभी भी हमें सपोर्ट नहीं क्यों नहीं किया। इससे पहले भी कई सेलेब्स के तलाक हो चुके हैं और वो लोग एक दूसरे से दूर भी रहते हैं लेकिन वो सभी अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाते हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी हमारा सपोर्ट नहीं किया। Instagram पर यह पोस्ट देखें Kumar Sanu (@kumarsanuofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट पुलकित ने शुरु की अपनी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' की तैयारी उन्हें बोलने का कोई हक नहीं जान ने आगे कहा कि पिता ने हममें से किसी से भी संपर्क रखने से मना कर दिया था। ऐसे में अब वो मेरी परवरिस पर सवाल उठा रहे हैं। उनको कोई हक नहीं है कि वो ऐसा कुछ बोल सकें। मां ही थी जिन्होंने हमारी परवविस की मां और पिता बनकर।Jaan Kumar Sanu Kumar Sanu Kumar Sanu son Jaan Kumar Sanu Jaan Kumar Sanu allegations on his father Kumar Sanu reacts to son Jaan Kumar Sanus allegations कुमार सानू Bigg Boss comments
जॉर्जिया एंड्रियानी और मिका सिंह का गाना 'रूप तेरा मस्ताना' का ट्रेलर हुआ आउट !
मां ने की हम सभी की परवरिस पिता पर निशाना साधते हुए जान ने कहा कि हम तीन भाई है और हमारी परवरिश मां रीटा भट्टाचार्य ने की है। मेरे पिता कभी भी हमारी जिंदगी का हिस्सा नहीं बने। मैं ये नहीं जानता हूं कि उन्होंने कभी भी हमें सपोर्ट नहीं क्यों नहीं किया। इससे पहले भी कई सेलेब्स के तलाक हो चुके हैं और वो लोग एक दूसरे से दूर भी रहते हैं लेकिन वो सभी अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाते हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी हमारा सपोर्ट नहीं किया।
Instagram पर यह पोस्ट देखें Kumar Sanu (@kumarsanuofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट पुलकित ने शुरु की अपनी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' की तैयारी उन्हें बोलने का कोई हक नहीं जान ने आगे कहा कि पिता ने हममें से किसी से भी संपर्क रखने से मना कर दिया था। ऐसे में अब वो मेरी परवरिस पर सवाल उठा रहे हैं। उनको कोई हक नहीं है कि वो ऐसा कुछ बोल सकें। मां ही थी जिन्होंने हमारी परवविस की मां और पिता बनकर।Jaan Kumar Sanu Kumar Sanu Kumar Sanu son Jaan Kumar Sanu Jaan Kumar Sanu allegations on his father Kumar Sanu reacts to son Jaan Kumar Sanus allegations कुमार सानू Bigg Boss comments
पुलकित ने शुरु की अपनी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' की तैयारी
उन्हें बोलने का कोई हक नहीं जान ने आगे कहा कि पिता ने हममें से किसी से भी संपर्क रखने से मना कर दिया था। ऐसे में अब वो मेरी परवरिस पर सवाल उठा रहे हैं। उनको कोई हक नहीं है कि वो ऐसा कुछ बोल सकें। मां ही थी जिन्होंने हमारी परवविस की मां और पिता बनकर।
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...
Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास...
Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया Suicide, वाराणसी के होटल में...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, प्रोड्यूसर ने...
Alia Bhatt ने Jr NTR के बच्चों के लिए भेजा यह खास तोहफा, एक्टर ने...
PICS: कियारा ने फिल्म RC15 की टीम के साथ सेलिब्रेट किया Ram Charan का...
Bday Spl: जब 56 साल की उम्र में बेेटे के खातिर Prakash Raj ने की थी...
अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये...
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...