Sunday, Apr 02, 2023
-->
kumar sanu gave tribute to arijit singh in a unique way video pragnt

कुमार सानू ने अनोखे अंदाज में दिया अरिजीत सिंह को ट्रिब्यूट, देखें Video

  • Updated on 10/8/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ट्रिब्यूट देने के नियम और भूमिकाएं तब बदली जब मेलोडी किंग कुमार सानू (Kumar Sanu) ने सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) को ट्रिब्यूट दिया। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। जैमिन के एक एपिसोड में इस ट्रिब्यूट का लाइव प्रसारण 10 अक्टूबर की रात 10.30 बजे कलर्स टीवी पर किया जाएगा।

'जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं' का नारा लगाते नजर आए सलमान खान

गाना गाते हुए दिया ट्रिब्यूट
इस एपिसोड में कुमार सानू ने फिल्म सिटाइलट्स से अरिजीत सिंह द्वारा स्वरबद्ध किया हुआ गाना मुस्कुराने कि वजह तुम हो गा कर भारत के म्यूजिक फ्रीटरनिटी के लिए एक ऐतिहासिक मोमेंट क्रिएट कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी लेजेंडरी कलाकार ने नौजवान कलाकार को ट्रिब्यूट दिया है। यह गाना उन्होंने अपने सिग्नेचर रोमांटिक स्टाइल में गाया। कुमार सानू के इस स्वीट जेस्चर से अभिभूत अरिजीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर लेजेंडरी कलाकार द्वारा गुनगुनाए गए सोंग की एक झलक की शेयर किया। इस विडियो को शेयर करते हुए अरिजीत ने नमन करते हुए इमोजी शेयर की।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@colorstv @MotionContentGroup #colorstv #kumarsanu #alkayagnik #uditnarayan #bappilahiri

अक्तू॰ 4, 2020 को 8:55पूर्वाह्न PDT बजे को Kumar Sanu (@kumarsanuofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट

रिया की बेल पर बोले शेखर सुमन- सब खत्म, घर चलें?

कुमार सानू ने कहा ये
कुमार सानू का मानना है कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि पुरी दुनिया में अरिजीत ने भारतीय संगीत को पहचान दिलाई  है, और उन्होंने बहुत ही बेहतरीन तरीके से वेस्टर्न म्यूजिक को भारतीय संगीत में ढाला है। मुझे खुशी है कि हमारे पास एक ऐसा सिंगर है जिसने इतनी कम उम्र में भारतीय संगीत में अपना योगदान दिया है। उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं और वे इसी तरह हमें गर्वित महसूस करवाएं।

Baba Ka Dhaba: इस बुजुर्ग बाबा के आंसुओं को देख पिघला बॉलीवुड, लोगों से की अपील

लगातार 5 साला जीता ये अवॉर्ड
दिलचस्प बात तो यह है कि कुमार सानू ने लगातार 5 वर्षों तक बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के रूप में फिल्मफेयर अवार्ड् हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था,लगातार 6 साल तक फिल्मफेयर अवार्ड्स जीतकर अरिजीत सिंह ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कुमार सानू पद्मश्री पुरस्कार विजेता रह चुके हैं वहीं अरिजीत ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया है। 2019 में वे एक ऐसे भारतीय कलाकार थे जिन्हें Spotify पर सबसे ज्यादा सुना गया।

सामने आया आमिर खान की बेटी का एक और टैलेंट, कहा- मेरे पास है ऑल्टरनेटिव करियर 

ये सितारे हुए शामिल
जैमिन एक ऐसा म्यूजिकल मास्टरपीस हैं जहां बॉलीवुड और डिजिटल म्यूज़िक स्टार को एक साथ लाकर बहुत ही बेहतरीन म्यूजिक और थिरकने वाले गाने क्रिएट किए गए हैं ।इस साल, जैमिन पर मौजूदा लोक गीतों की अनूठी म्यूजिकल अरेंजमेंट्स दिखाई जाएंगी, जो विशेष रूप से तैयार की गई है। इस शो में बॉलीवुड के दिग्गज और डिजिटल सेंसेशंस , बप्पी लहरी, कुमार सानू, अल्का याग्निक, उदित नारायण, सुरेश वाडकर, जावेद अली, मास्टर सलीम, अरमान मलिक, जोनिता गांधी, सोनू कक्कड़, श्रद्धा शर्मा, अंतरा नंदी, निकिता गांधी, जैसे और भी कई आर्टिस्ट शामिल हैं।

comments

.
.
.
.
.