Saturday, Jun 10, 2023
-->
kunal and vidut got upset because they were not invited in disney plus hotstar meet sosnnt

अक्षय, अजय सहित इन बड़े एक्टर्स ने विधुत और कुणाल को दिखाया बाहर का रास्ता

  • Updated on 6/30/2020

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। कोरोना वायरस ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। ऐसे में हिंदी सिनेमा को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है। जी हां, देश अनलॉक होने के बावजूद भी सिनेमाघरों को बंद रखने का आदेश मिला है। ऐसे में अब डिजनी प्लस हॉट स्टार पर बॉलीवुड की 7 बड़ी फिल्में रिलीज करने की घोषणा की गई है, जिनमें से सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा' (DIL BECHARAA), अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb), अजय देवगन की फिल्म 'भुज' (Bhuj), आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' (Sadak 2), अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull), विधुत जामवाल की खुदा हाफिज (khuda haafiz) और कुणाल खेमू की लूटकेस (lootcase) जैसी फिल्में शामिल हैं। 

यहां देखें आलिया, अक्षय, और अजय देवग की फिल्मों के नए पोस्टर्स, चर्चा में है संजय दत्त का लुक

विधुत और कुणाल को नहीं भेजा invitation
वहीं हाल ही में एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की गई जहां सभी एक्टर्स ने अपनी-अपनी फिल्मों का प्रोमोशन किया। लेकिन इन 7 फिल्मों में से सिर्फ 5 फिल्मों की कास्ट को ही शामिल किया गया और विधुत जामवाल की खुदा हाफिज (khuda haafiz) और कुणाल खेमू की लूटकेस (lootcase) को छोड़ दिया गया। 

ऐसे में अब कुणाल और विधुत ने सोशल मीडिया पर अपनी अपनी नाराजगी जाहिर की है। कुणाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है। कोई न दे तो उससे हम छोटे नहीं होत। बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं।' 

Disney Hotstar बना होम थिएटर, अक्षय, अजय समेत बड़े बजट की ये 7 फिल्में होंगी रिलीज

एक बार फिर इंडस्ट्री ने आउटसाइडर्स को किया boycott
वहीं विधुत ने लिखा कि 'सात फिल्में रिलीज होने वाली हैं, मगर सिर्फ़ 5 को रिप्रेजेंटेशन के लायक समझा गया। 2 फिल्मों को ना ही कोई सूचना मिली और ना ही आमंत्रण। लम्बा रास्ता तय करना है। क्रम इसी तरह चलता रहेगा।'

बता दें कि अब एक बार फिर आउटसाइडर्स का मुद्दा सोशल मीडिया में गर्मा गया है। जी हां, बॉलीवुड के कई सितारों ने इसपर अपनी-अपनी प्रतीक्रिया दी है। कंगना की टीम ने कहा कि 'कितने शर्म की बात है कि आउटसाइडर्स के साथ गलत व्यवहार जारी है।' वहीं फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने विद्युत जाम्वाल के ट्वीट को रीट्वीट करके लिखा कि 'क्योंकि तुम एक आउटसाइडर हो। सिंपल।' 

comments

.
.
.
.
.