नई दिल्ली/टीम टिडिटल। बी-टाउन के सबसे रोमांटिक कपल में से एक सोहा अली खान (soha ali khan) और कुनाल खेमू (kunal khemu) अक्सर एक दूसरे के साथ एंजॉय करते दिखते हैं। दोनों साथ में बेहद क्यूट लगते हैं। उनकी एक प्यारी सी बेटी इनाया है। हाल ही में कुणाल खेमू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मस्ती से डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो काफी मजेदार है।
दरअसल, ताऊते तूफान (Tauktae Cyclone) के बीच कुणाल खेमू और सोहा मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं। कुणाल अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का मशहूर गाना 'कह दो के तुम हो मेरी वरना' गा रहे हैं और साथ ही मस्ती से डांस भी कर रहे हैं। कुणाल अपनी पत्नी के साथ ब्लैक टी-शर्ट शॉर्ट्स में शानदार मौसम का मजा ले रहे हैं हालांकि वीडियो में सोहा की आवाज सुनाई दे रही है लेकिन वे दिख नहीं रहीं।
View this post on Instagram A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu) बता दें कि इस तूफान से जहां कुछ लोग बहुत डरे हुए हैं वहीं कुछ लोग मौसम का मजा भी ले रहे हैं। इस तुफान का असर गुजरात और मुंबई जैसे बड़े शहरों में देखने को मिल रहा है। तेज हवाएं और बारिश ने पिछले 21 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिस वजह से कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी है। कुछ ऐसी है सोहा अली खान की पर्सनल लाइफ साल 2004 में उन्होंने फिल्म 'दिल मांगे मोर' से अपना डेब्यू किया था जिसमें शाहिद कपूर को उनके ऑपोजिट कास्ट रिया गया था। इसी बीच 2009 में सोहा अली खान और कुणाल खेमू की पहली मुलाकात हुई थी। सोहा ने ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है, जिसके बाद वह मुंबई वापस आ गई थीं। बता दें पढ़ाई खत्म करने के बाद सोहा ने बैंक में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने फोर्ड फाउंडेशन और सिटीबैंक में काम किया है। हर बॅालीवुड कपल की तरह ये दोनों भी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले और ये फिल्म थी 'ढूंढते रह जाओगे'। उस समय दोनों एक दूसरो को ना तो जानते थे और ना ही एक दूसरे को पसंद करते थे। Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।Kunal KhemuKunal Khemu Instagramsoha ali khankunal khemu wifekunal khemu agekunal khemu movies comments
A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)
बता दें कि इस तूफान से जहां कुछ लोग बहुत डरे हुए हैं वहीं कुछ लोग मौसम का मजा भी ले रहे हैं। इस तुफान का असर गुजरात और मुंबई जैसे बड़े शहरों में देखने को मिल रहा है। तेज हवाएं और बारिश ने पिछले 21 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिस वजह से कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी है। कुछ ऐसी है सोहा अली खान की पर्सनल लाइफ साल 2004 में उन्होंने फिल्म 'दिल मांगे मोर' से अपना डेब्यू किया था जिसमें शाहिद कपूर को उनके ऑपोजिट कास्ट रिया गया था। इसी बीच 2009 में सोहा अली खान और कुणाल खेमू की पहली मुलाकात हुई थी। सोहा ने ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है, जिसके बाद वह मुंबई वापस आ गई थीं। बता दें पढ़ाई खत्म करने के बाद सोहा ने बैंक में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने फोर्ड फाउंडेशन और सिटीबैंक में काम किया है। हर बॅालीवुड कपल की तरह ये दोनों भी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले और ये फिल्म थी 'ढूंढते रह जाओगे'। उस समय दोनों एक दूसरो को ना तो जानते थे और ना ही एक दूसरे को पसंद करते थे।
सुलोचना लाटकर के निधन पर Amitabh Bachchan से लेकर धर्मेंद्र तक इन...
मिशन मालामाल: मां- बेटी की हत्या के आरोप में गायक सहित दो चचेरे भाई...
सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में...
B'Day Spl: कुछ इस तरह परवान चढ़ा था Neena और Vivian का प्यार, बन...
साली ने जीजा पर लगाया 16 दिन तक दुष्कर्म करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
ओडिशा रेल दुर्घटनाः RSS के स्वयंसेवकों ने किया 500 यूनिट रक्तदान, अब...
जानिए किस पर पड़ा कोटला मुबारकपुर का नाम
इतिहास के अवशेष, पुराना किला में अभी भी हैं शेष
Mango Weight Loss: ऐसे करें आम का सेवन, कभी नहीं बढ़ेगा वजन
नहीं रहे कन्नड़ के मशहूर एक्टर Nithin Gopi, दिल का दौड़ पड़ने की वजह...