Monday, Jun 05, 2023
-->
kunal khemu on fight with soha ali khan funny fight sosnnt

Video: सोहा की अंग्रेजी समझने के लिए जब कुणाल को बीच में ही रोकनी पड़ी थी लड़ाई

  • Updated on 10/19/2020

नई दिल्ली/टीम टिडिटल। बी-टाउन की सबसे रोमांटिक कपल में से एक सोहा अली खान (soha ali khan) और कुनाल खेमू (kunal khemu) की लव स्टोरी भी खूब चर्चा में रही। दोनों साथ में बेहद क्यूट लगते हैं। उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम इनाया है। दोनों इयाना के साथ खूब मस्ती करते हुए और वक्त गुजारते आए दिन स्पॉट होते हैं।

वहीं प्यार के साथ-साथ इस कपल के बीच मीठी टकरार भी होती रहती है। इसी का एक मजेदार किस्सा कुणाल ने कपिल शर्मा के शो (kapil sharma show) पर शेयर किया था। 

करीना ने कुणाल खेमू का ये मजेदार वीडियो शेयर करके कही ये बात

सोहा से झगड़े के बीच जब कुणाल को गूगल करना पड़ गया था इस शब्द का मतलब
दरअसल, पिछले साल 'मलंग' के प्रमोशन के दौरान कुणाल ने बताया था कि वे हिंदी में झगड़ते हैं और सोहा अंग्रेजी में। उन्होंने बताया कि 'सोहा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, इसलिए उनकी इंग्लिश बहुत अच्छी है। हम यहां पढ़े हैं तो हमारी इतनी ही इंग्लिश है। हम जब झगड़ते थे, तो मैं हिंदी में झगड़ता हूं, वह अंग्रेजी में झगड़ती है।'

कुणाल आगे बताते हैं कि 'एक बार झगड़े के दौरान सोहा ने अंग्रेजी का एक ऐसा शब्द बोला जिसका मतलब मुझे समझ ही नहीं आया। ऐसे में लड़ाई को बीच में रोकते हुए मैंने उससे कहा कि एक सेकेंड रुको मैं बाथरूम हो कर आया। फिर मैं फौरन बॉथरूम गया और उस शब्द का मतलब गूगल किया और फिर से लड़ाई शुरु की।' 

B'day Spl: फिल्मों में हाथ अजमाने से पहले बैंक में काम करती थीं सोहा अली खान

कुछ ऐसी है सोहा अली खान की पर्सनल लाइफ
बता दें कि साल 2004 में सोहा ने फिल्म 'दिल मांगे मोर' से अपना डेब्यू किया था जिसमें शाहिद कपूर को उनके ऑपोजिट कास्ट रिया गया था। इसी बीच 2009 में सोहा अली खान और कुणाल खेमू की पहली मुलाकात हुई थी। सोहा ने ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है, जिसके बाद वह मुंबई वापस आ गई थीं।

बता दें पढ़ाई खत्म करने के बाद सोहा ने बैंक में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने फोर्ड फाउंडेशन और सिटीबैंक में काम किया है। हर बॅालीवुड कपल की तरह ये दोनों भी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले और ये फिल्म थी 'ढूंढते रह जाओगे'। उस समय दोनों एक दूसरो को ना तो जानते थे और ना ही एक दूसरे को पसंद करते थे।

comments

.
.
.
.
.