Monday, May 29, 2023
-->
kunal-khemu-starer-lootcase-trailer-is-out-now-sosnnt

मजेदार है Lootcase का ट्रेलर, कुणाल खेमू की जमकर हो रही है तारीफ

  • Updated on 7/16/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पैसों की तंगी की वजह से जब आपके जीवन में कुछ भी अच्छा ना चल रहा हो और अचानक आपके हाथ पैसों से भरा एक लावारिस सूटकेस हाथ लग जाए तो आप क्या करेंगे....?? इसी असमंजस में फंसे कुणाल खेमू अब अपनी आगामी फिल्म "लूटकेस" को लेकर आ गए हैं। कुछ देर पहले फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी। 

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लूटकेस की रिलीज डेट का Fox Star Hindi ने किया ऐलान

ऐसी है लूटकेस की कहानी
बता दें कि लूटकेस को फॉक्स स्टार इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि 'ये लूटकेस किस दीवाने की किस्मत बदेलगा? जानने के लिए देखिए लूटकेस का ट्रेलर।' वहीं ट्रेलर की बात करें तो 2 मिनट 56 सेकेंड के इस ट्रेलर में आपको जमकर कॉमेडी देखने को मिलेगी।

फिल्म में कुणाल खेमू एक मिडिल क्लास फैमिली मैन के किरदार में नजर आ रहे हैं जोकि रोजान अपनी किस्मत को कोषता रहता है। किसी तरह मेहनत करके घर के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने वाला यह शख्स अपनी जिंदगी से बेहद परेशान होता है।

अक्षय, अजय सहित इन बड़े एक्टर्स ने विधुत और कुणाल को दिखाया बाहर का रास्ता

वहीं एक दिन कुछ ऐसा होता है कि उसकी लाइफ ही बदल जाती है। जी हां, एक दिन पैसों से भरा एक सूटकेस कुणाल के हाथ लगता है जिसे देखने के बाद कुणाल के होश उड़ जाते हैं। इतने सारे पैसों को एक साथ देख उसे समझ नहीं आता है कि वह इसका क्या करे। इसके बाद कहानी में नया क्या मोड़ आता है, इसके लिए तो आपको 31 जुलाई तक का इंतजार करना पड़ेगा।

बता दें कि फिल्म को राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है। वहीं 31 जुलाई को इसो अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। वैसे एक बात तो तय है कि इस फिल्म से अब कुणाल खेमू की किस्मत बदलने वाली है क्योंकि फिल्म में कुणाल अपने लाजवाब कॉमेडी से सभी को हंसाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म में कुणाल के अलावा रसिका दुगल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव  भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। 

comments

.
.
.
.
.