Monday, May 29, 2023
-->
kuttey film new poster is out

Arjun Kapoor स्टारर फिल्म 'कुत्ते' का नया पोस्टर हुआ रिलीज

  • Updated on 12/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'कुत्ते' अपने नाम को लेकर काफी सुर्खियां में हैं। अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेनशर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज सहित कलाकारों की टुकड़ी के साथ फिल्म का पोस्टर इसके इंटेंस कैरेक्टर्स और दुनिया की एक झलक पेश करता हैं। इस फिल्म को आसमान भारद्वाज ने बनाया है। यह फिल्म एक असामान्य, रफ एंड टफ होने के साथ रियल भी है। 

'कुत्ते' फिल्म का पोस्टर जारी
इससे पहले फिल्म अपने पोस्टर लॉन्च अनाउंसमेंट को लेकर भी काफी हलचल पैदा कर चुकी है, जिसमें निर्माताओं को दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री से समान रूप से जोरदार प्रतिक्रिया मिली थी। आज 'कुत्ते' का पोस्टर जारी किया गया है जिसमें एक्टर्स के लुक और किरदारों की झलक दिखाई गई है। पोस्टर पर हर कोई हीरो और विलेन लग रहा है।

हर कोई हीरो और विलेन
फिल्म कुत्ते आसमान के निर्देशन की पहली फिल्म हैं और कहानी की ताजगी और ट्रीटमेंट निश्चित रूप से दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ेगा। यह आसमान और विशाल भारद्वाज द्वारा संयुक्त रूप से लिखा गया हैं, और हाल ही में फिल्म के मोशन पोस्टर से पर्दा उठाया गया था जिसे हर तरफ से खूब प्यार मिला था, जिसकी एक वजह इसके फ्रेश डायलॉग्स और किरदारों का लुक भी है।
   
लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित 'कुत्ते' गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है। फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज देंगे और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं। कुत्ते 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

comments

.
.
.
.
.