Sunday, Sep 24, 2023
-->
lady-gaga-wins-oscar-for-best-original-song-shallow

#Oscar2019 में छाया 'रोमा' का जलवा, कैमरे के सामने इमोशनल हुईं लेडी गागा

  • Updated on 2/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिडिटल। मैक्सिको के निर्देशक अल्फोंसो कुरों की ‘रोमा’ को ऑस्कर में ‘विदेशी भाषा फिल्म’ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है। यह मैक्सिको की पहली फिल्म है जिसको इस श्रेणी में पुरस्कार मिला है। ‘रोमा’ के निर्देशक कुरों को 91वें अकादमी अवॉर्ड समारोह में सिनेमैटोग्राफी के लिए भी ऑस्कर मिला है।

रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म की तारीफ सिनेमैटोग्राफी के लिए भी की जा रही थी।

#Oscar2019: किसने कौन सा अवार्ड अपने नाम किया, पढ़े पूरी लिस्ट

कुरों ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें अपनी ही निर्देशन में बनी फिल्म के लिए सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मिला है। कुरों की इस ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ फिल्म से लोगों को काफी आशा थी। इस श्रेणी में ‘कोल्ड वॉर (पोलैंड), ‘ शॉपलिफ्टर्स (जापान)’, ‘ नेवर अवे (जर्मनी)’, ‘केपरनौम (लेबनान)’ भी नामित थी। रोमा की की कहानी 1970 के दशक के मेक्सिको की है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। 

अकादमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बनी रूथ ई कार्टर
हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ की कॉस्ट्यूम डिजाइनर रूथ ई कार्टर को ‘सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन’ के लिए ऑस्कर मिला है और वह इस श्रेणी में अकादमी पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। ‘मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स फिल्म’ स्टूडियो का यह पहला ऑस्कर है। पुरस्कार की घोषणा के तुरंत बाद ही इस स्टूडियो के लिए एक और बड़ी खबर आई। प्रोडक्शन डिजाइन की श्रेणी में हना बैचलर को पुरस्कार दिया गया। ‘ब्लैक पैंथर’ में काल्पनिक राष्ट्र वकांडा को सिल्वर स्क्रीन पर शानदार रूप से उतारने कि लिए बैचलर को यह पुरस्कार दिया गया। 

लेटर लिखकर अमिताभ ने की आलिया की जमकर तारीफ

कार्टर ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए कहा, 'मार्वल ने भले ही पहले अश्वेत सुपरहीरो की रचना की हो लेकिन कॉस्ट्यूम डिजाइन के जरिए हमने इसे एक अफ्रीकी राजा के रूप में बदल दिया। और इस फिल्म के लिए कपड़े डिजाइन करना मेरे लिए सम्मान की बात है। शुक्रिया अकादमी। अफ्रीकी राजशाही को सम्मानित करने के लिए शुक्रिया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shallow winning best original song at the 2019 Golden Globes

A post shared by Lady Gaga Fans (@ladygaga.media) on Jan 6, 2019 at 6:22pm PST

लेडी गागा को पहली बार मिला ऑस्कर

पॉप सुपरस्टार लेडी गागा को ‘ए स्टार इज बॉर्न’ के ‘शैलो’ गाने के लिए ‘बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग’ के लिए ऑस्कर से नवाजा गया है। गागा का यह पहला ऑस्कर है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.