Saturday, Jun 03, 2023
-->
lata mangeshkar is worried for dharmendra health sosnnt

धर्मेंद्र को लेकर बेहद चिंतित हुईं Lata, कॉल पर कहा- 'डिप्रेस्ड हों आपके दुश्मन...'

  • Updated on 3/16/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा (hindi cinema) में "ही मैन" के नाम से मशहूर सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र (dharmendra) ने अपने फैंस को एंटरटेंन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। यही वजह है कि लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया। उनके दमदार अभिनय, चेहरे के एक्सप्रेशन और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी के लोग आज भी दीवाने हैं।

 Bdy spl: धर्मेंद्र के एक फोन कॉल से टूट गई थी हेमा और जितेंद्र की शादी

धर्मेंद्र को लेकर बेहद चिंतित हुईं Lata Mangeshkar
वहीं अपने फैंस के मिलने वाले प्यार का एहसास हर कलाकार को होता है। वहीं इस खूबसूरत एहसास को हाल ही में 85 के हो धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। लेकिन उनके इस ट्वीट में एक उदासी सी लगी जिसे उनके चाहने वालों ने महसूस किया। धर्मेंद्र के इस ट्वीट ने फैंस को परेशानी में डाल दिया कि वे आखिर वह ऐसी क्या बात है जो उन्हें परेर्शन कर रही है। वहीं वहीं फैंस के अलावा धर्मेंद्र की करीबी लता मंगेशकर (lata mangeshkar) का भी उनकी चिंता सताने लगी। 

ऐसे में धर्मेंद्र का हालचाल पूछने के लिए लता जी ने फौरन धर्मेंद्र को कॉल लगा दिया जहां दोनों से करीब 20 मिनट का बातचीत की। इस बात का जिक्र खुद धर्मेंद्र ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने बताया कि जब लता जी ने मुझे कॉल किया तो मेरा सारी परेशानी दूर हो गई। वे मुझसे रहती हैं डिप्रेस्ड हों आपके दुश्मन।' 

किसान आंदोलन: Rihanna के ट्वीट पर लता मंगेशकर के तीखे बोल, कहा- हम खुद...

धर्मेंद्र ने अपने और लता मंगेशकर के रिश्ते के बार में बात करते हुए कहा कि लता जी मेरी जान हैं। हमारा रिश्ता बिनना किसी शर्त का है। हम अकसर बातें किया करते हैं। मैंने उनको सरस्वती मां का दर्जा दिया है। लॉकडाउन के वक्त मैंन उनके ही गानें सुना करता था। वह सदा खुश रहें। बता दें कि धर्मेंद्र ने अपने ट्वीट में लिखा था कि शरूर नहीं आया सादगी को मेरी...उम्र भर मैं सहता आया...सहता ही आया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.