Tuesday, May 30, 2023
-->
lata mangeshkar reacts on rihanna tweet on farmers protest sosnnt

किसान आंदोलन: Rihanna के ट्वीट पर लता मंगेशकर के तीखे बोल, कहा- हम खुद...

  • Updated on 2/4/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्र के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ पिछले 2 महीनों से किसान आंदोलन (farmers protest) कर रहे हैं लेकिन अभी तर इसका हल नहीं निकल पाया। ऐसे में अब यह मुद्दा सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रहा है, अब ये अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जा चुका है। सोशल मीडिया (social media) पर बाहरी लोग भी किसान आंदोलन को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वहीं जबसे अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना (rihanna) ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए मोदी सरकार पर जो बयानबाजी की है, तभी से यह मुद्दा खूब गरमाया हुआ नजर आ रहा है।

Farmers Protest: रिहाना के बयानबाजी को लेकर भड़के अक्षय, कहा- बाहरी लोगों को अपना एजेंडा...

Rihanna के ट्वीट पर लता मंगेशवर के तीखे बोल
रिहाना के बाद मिया खलिफा (mia khalifa), ग्रेटा थनबर्ग ने भी टिप्पणी की है। जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने कड़ी शब्दों में यह ऐलान किया है हमारा देश किसी भी हालात में बाहरी लोगों को अपना प्रपोगेंडा चलाने देगा। किसान हमारे देश का एक अहम हिस्सा है। उनकी परेशानियों का हल निकालने की कोशिश की जा रही है। 

वहीं विदेशियों द्वारा किए जा रहे बयानबाजी को लेकर लता मंगेशवर ने ट्वीट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है। लता ने लिखा है कि हमारा देश महान है और हम सभी भारतीय इसे लेकर गौरवान्वित हैं। एक गौरवान्वित भारतीय होने के नाते मुझे पूरा भरोसा है कि कोई भी मुद्दा या समस्याएं, जिसका एक देश के तौर पर हम सामना कर रहे हैं, उसे अपने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमसौहार्द्रपूर्वक सुलझाने में सक्षम हैं। जय हिंद।’ 

किसान आंदोलन: दिलजीत ने रिहाना को डेडिकेट किया न्यू सॉन्ग, कंगना ने दिखाए तेवर

अक्षय ने भी किया था ट्वीट
वहीं लता से पहले अक्षय कुमार ने भी इसके खिलाफ ट्वीट किया था। इस ट्वीट में अक्षय ने विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक पत्र को शेयर किया था और लिखा कि 'किसान हमारे देश का एक अहम हिस्सा है। उनकी परेशानियों का हल निकालने की कोशिश की जा रही है। इस प्रयास का समर्थन करना चाहिए। ऐसे में जो भी दूरियां पैदा करने की कोशिश कर रहा है, उन पर हमें ध्यान नहीं देना चाहिए। वहीं अक्षय के इस ट्वीट से ये तो साफ हो गया है कि वह किसान आंनदोलन को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा नहीं बनाना चाहते। 

वहीं ना सिर्फ अक्षय, बल्कि अजय देवगन (ajay devgn) और सुनील शेट्टी (suniel shetty) ने भी विदेश मंत्रालय के बयान को लेकर खुलकर समर्थन कर रहे हैं। उनका भी यही मानना है कि हमारा देश किसी भी हालात में बाहरी लोगों को अपना प्रपोगेंडा चलाने देगा। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि आधा सच हमेशा खतरनाक साबित होता है। बता दें कि विदेश मंत्रालय ने इस बयान में कहा गया है कि किसान आंदोलन एक आंतरिक मामला है। ऐसे में बाहरी लोगों द्वारा की जा रही किसी भी तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरेें

किसान आंदोलन: कंगना को लेकर Diljit ने उठाया यह बड़ा कदम, नहीं करेंगे ये काम.... 

किसानों पर कंगना के ट्वीट के खिलाफ अकाली दल ने खोला मोर्चा, ट्विटर को भेजा नोटिस 

किसान आंदोलन को लेकर कंगना पर भड़कीं तापसी, कहा- 'प्रोपेगेंडा टीचर' न बने 

5 साल पहले बाबा सहगल ने बनाया था रिहाना पर गाना और अब दिलजीत ने, आपने सुना क्या....? 

सचिन- कोहली के ट्वीट पर भड़के शशि थरूर, कहा- ऐसे नहीं सुधर सकती भारत की छवि 

हैरान हो जाएंगे रिहाना की संपत्ती के बारे में जानकर, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के लेती हैं 27 करोड़

Rihanna ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कंगना ने कहा- चुप रहो, हम तुम्हारी तरह बेवकूफ... 

किसान आंदोलन का रिहाना ने किया सपोर्ट, तो लोगों ने बनाए Funny memes 

Farmer Protest को ग्लोबल सेलिब्रिटीज का साथ, रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने किया ये

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.