Sunday, Dec 10, 2023
-->
late chiranjeevi sarjas wife meghana and newborn corona positive jsrwnt

दिवंगत चिंरजीवी सरजा की पत्नी मेघना और नवजात बेटा कोरोना पॉजिटिव

  • Updated on 12/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कन्नड़ फिल्मों के दिवंगत स्टार चिरंजीवी सरजा (chiranjeevi sarja) की पत्नी मेघना राज ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो और नवजात बेटा कोरोना पॉजिटिव है। साथ ही उनके पैरेंट्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मेघना ने कहा कि यह जानकारी उनके लिए है, जो हमारे संपर्क में आए हैं। 

मेघना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- चिरु के फैन और दोस्त घबराएं नहीं। हमारा इलाज चल रहा है और हम ठीक हो रहे हैं। जूनियर भी ठीक है और उसने मुझे हर सेकंड व्यस्त रखा है। हम ये जंग लड़ेंगे और जीत जाएंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meghana Raj Sarja (@megsraj)

बता दें कि कई महीने पहले ही कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी सर्जा (chiranjeevi sarja) का निधन हो गया था उस समय उनकी पत्नी मेघना (meghna) 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं। मेघना पर तो उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। चिरंजीवी महज 39 साल की उम्र में उन्हें छोड़ कर चले गए थे। उसके बाद मेघना ने बेटे को जन्म दिया। 

मेघना और चिरंजीवी के बेटे की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। सबसे खास बात ये है कि नन्हें बच्चे के साथ उसके पापा यानी चिरंजीवी की भी फोटो खिंचवाई गई है। दरअसल, चिरंजीवी के फोटो के साथ भी बेटे की फोटो खींची गई है, जो बेहद भावुक कर देने वाली  है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meghana Raj Sarja (@megsraj)

पति का स्टेच्यू रख करवाई गोद भराई

इसके अलावा मेघना का बेबी शॉवर भी रखा गया था। जिसे देख कर आप भावुक हो जाएंगे। दरअसल, मेघना के पति इस दुनिया में न होकर भी गोद भराई की रस्म में उनके साथ मौजूद थे। गोद भराई के मौके पर मेघना ने जिस तरह से पति की कमी को पूरा किया है उसे देख सभी की आंखें नम हो गईं। मेघना राज ने अपनी गोदभराई की रस्म में अपने पति सर्जा को भी शामिल किया। यही नहीं उनकी बहुत सी तस्वीरे भी मेघना ने सोशल मीडिया पर शेयर की। दरअसल, मेघना ने दिवंगत चिरंजीवी सर्जा का स्टैच्यू अपने साथ रखवाया। लेकिन इन तस्वीरों में बिल्कुल नहीं लग रहा कि ये सर्जा का स्टेच्यू है। इन तस्वीरों के साथ मेघना ने कैप्शन में लिखा- मेरे दो सबसे स्पेशल लोग, चिरू तुम जैसा चाहते थे हमेशा वैसा ही होगा।' इस रस्म के दौरान मेघना बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meghana Raj Sarja (@megsraj)

कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था निधन
अभिनेता चिरंजीवी सर्जा का रविवार के दिन 7 जून को कार्डियक अरेस्ट पड़ने से निधन हुआ था। वो 39 वर्ष के थे। बताया गया था कि उन्हें सांस फूलने और सीने में दर्द होने की शिकायत थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। निजी अस्पताल में भर्ती चिरंजीवी की हालत में सुधार नहीं हो रहा था और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। चिरंजीवी और मेघना ने 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया उसके बाद 2 मई 2018 में शादी की थी। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

कुछ ही महीने पहले हुआ था एक्टर चिरंजीवी का निधन, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

कुछ महीनों पहले हुआ था एक्टर चिरंजीवी का निधन, प्रेग्नेंट पत्नी को गिफ्ट में मिला 10 लाख का पालना

कुछ महीनों पहले हुआ था चिरंजीवी का निधन, पति का स्टैच्यू रख हुई मेघना की गोद भराई

कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सर्जा का कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन, 39 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

कोरोना पॉजिटिव वरुण धवन का उड़ा मजाक, यूजर ने पूछा- क्या सच में कोरोना हुआ है?

कोरोना से संक्रमित हुईं कृति सेनन, चंडीगढ़ में कर रही थी शूटिंग

फिल्म अभिनेता-बीजेपी सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

सरकार की 'दीया जलाओ कैंपेन' के समर्थन में उतरे ये दो मशहूर सितारे, पीएम मोदी ने किया शुक्रिया

Kedarnath के 2 साल पूरे होने पर भावुक हुए डायरेक्टर, सुशांत ने मजदूरों जैसी की थी मेहनत 

IMDb की इस लिस्‍ट में नंबर 1 बनीं Dil Bechara की एक्ट्रेस, दीपिका, आलिया को दिखाया ठेंगा

सुशांत के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, कहा- उनके आखिरी मैसेज से ही समझ में आ गया था कि...

सुशांत को न्याय ना मिल पाने पर नाराज हैं शेखर सुमन, कहा- 'नहीं मनाऊंगा जन्मदिन...'

comments

.
.
.
.
.