Saturday, Jun 10, 2023
-->
legendary-singer-lata-mangeshkar-in-hospital-fans-reaction-on-social-media

लता मंगेश्कर की हालत गंभीर, सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे सलामती की दुआ

  • Updated on 11/13/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड की सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की तबियत बिगड़ने की खबर से सभी परेशान हैं। सोमवार को उनको अचानक सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया था। अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अचानक सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें ब्रिज केंड़ी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया था।

सोशल मीडिया पर उनके फैंस लता के जल्द अच्छे होने की दुआ कर रहे हैं। ट्विटर पर बहुत से फैंस ने लता की सलामती के लिए ट्वीट किए। 

 

ऐसे की थी करियर की शुरुआत
​​​​​​हिंदी सिनेमा जगत (hindi cinema) में लता मंगेशकर का इतना बड़ा योगदान है कि उनके बिना यह अधूरा होता। 28 सितंबर (28 september) का दिन भारत (india) के लिए बहुत खास है, क्योंकि इसी दिन सुरों की सरताज लता ने इस दुनिया में कदम रखा था।लता की दिल को छू जाने वाली आवाज और उनके गाने आज भी अपना एक अलग अस्तित्व रखते है। लता मंगेशकर ने 13 साल की उम्र में पहली बार साल 1942 में आई मराठी फिल्म ‘पहली मंगलागौर’ में गाना गाया था।

 

comments

.
.
.
.
.