Friday, Jun 02, 2023
-->
little sara shaving his father saif ali khan throwback pic viral sosnnt

छोटी सी सारा ने जब की थी सैफ की शेविंग, तो कुछ ऐसा था अभिनेता का रिएक्शन, pic viral

  • Updated on 6/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में जबसे लॉक डाउन (Lockdown) शुरू हुआ है सोशल मीडिया (social media) पर आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स की थ्रोबैक तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इसी बीच अब पटौदी खानदान के नवाबजादे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी लाडली सारा अली खान (Sara Ali Khan) की पुरानी तस्वीरें खूब चर्चा में बनी हुई है। जी हां, इन वायरल तस्वीरों में छोटी सी सारा अपने अब्बा की शेविंग करते हुए नजर आ रही हैं। 

सारा अली खान जल्द दो अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में आएंगी नजर!

छोटी सी सारा ने जब की थी सैफ की शेविंग
फोटो में सैफ के चेहरे पर शेविंग फोम लगा हुआ है जिसे सारा रेजर से शेव कर बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सैफ अपनी बेटी सारा को किस कर रहे हैं। दोनों की यह बॉन्डिंग काफी प्यारी लग रही है, तभी सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें आग की तरह फैल रही हैं।

वहीं सारा फिल्मों के साथ-साथ अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर भी खूब चर्चाओं में बनी रहती हैं। लॉक डाउन (lockdown) में लोगों का बोरियत दूर करने के लिए वह आए दिन अपने फैंस के साथ कई मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

जब सारा ने शेयर की अपने ग्रेजुएशन डे की तस्वीरें तो कमेंट किए बिना रह नहीं पाए वरुण धवन

ये हैं सारा की अपकमिंग फिल्म
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द वरुण के साथ फिल्म कुली न.1 में नजर आने वाली हैं जिसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। इसके अलावा सारा वह धनुष (Dhanush) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ आंनद एल राय (Anand L Rai) के निर्देशन में बनी फिल्म 'अटरंगी रे' में नजर आएंगी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Control your mind & free your spirit 🧠💞 #stayhome #staysafe #staypositive 🌞🤗🍑💥

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on May 5, 2020 at 2:37am PDT

वहीं देखा जाए तो सारा की दोनों आगामी फिल्में एक-दूसरे से बेहद अलग हैं। एक तरफ अभिनेत्री 'कुली नंबर 1' में दिखाई देंगी, जो 1995 की क्लासिक कॉमेडी फिल्म का रीमेक है, जिसका शीर्षक भी 'कुली नंबर 1' था और इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने अभिनय किया था। हल्का-फुल्का मनोरंजक कंटेंट बनाने के लिए प्रसिद्ध डेविड धवन की फिल्में पूर्ण रूप से कॉमर्शियल और हंसी-मजाक से भरपूर होती हैं जो यह सुनिश्चित करता है कि दर्शकों का पूरा वक्त हंसी से लोटपोट होने में व्यतीत हो सके। 

सोशल मीडिया पर सारा अली खान से हुई यह गलती, ईशान खट्टर ने कमेंट कर लिए मजे

दूसरी तरफ, 'अतरंगी रे' एक म्यूजिकल प्रेम कहानी है। यह आनंद एल राय द्वारा निर्देशित है, जो हमें ऐसे किरदार देने के लिए जाने जाते हैं जिनकी एक निश्चित गहराई और सुंदरता होती है। आंनद एल राय की फिल्मों में हमें एक सार्थक प्लॉट देखने मिलता है और वह अपने किरदारों की तीव्रता और गहराई पर बारीकी से काम करते हैं। नजीतन, दर्शक उनके कैरेक्टर्स से जुड़ा महसूस करते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.