Wednesday, Mar 22, 2023
-->
Lock upp Update Payal Rohatgi has been trending tremendously on Twitters osnnt

Lock Upp: एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड हुई पायल रोहतगी

  • Updated on 3/28/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लॉक अप का अखाड़ा दिन ब दिन खिलाड़ियों की चाल और साजिश से और रोमांचित हो रहा हैं। कंटेस्टेंट के बीच की गरमा गर्मी शो के टीआरपी पारे को बढ़ा रही हैं। जी हा अपने पसंदीदा खिलाड़ी को फैंस भर भर कर वोट और अपना प्यार बरसा रहे हैं। साथ ही शो की मजबूत दावेदार पायल रोहतगी का गेम भी लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं। इसीलिए तो लॉक अप में अपनी सच्चाई और सीधी बात करनेवाली पायल रोहतगी एक बार फिर से ट्विटर पर ट्रेंड हुई। 

ट्विटर पर शेरनी पायल रोहतगी हुआ ट्रेंड ! और मुन्नवर से हुए लोग खफा ! 
भले ही लॉकअप में बाकी प्रतियोगी उनके पीछे पड़े हैं , भले ही उनके बेबांकपन को कंटेस्टेंट पायल का रूखा रवैया समझ रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर पायल शेरनी बनकर दहाड़ रही हैं । हाल ही में मुन्नवर के तीखे और कड़े रवैए पर पायल की खामोशी, उनके फैंस को भा गई । शो में जहा मुन्नवर , पायल पर अपना गुस्सा दिखाते नजर आए , ऐसा लगा कि उन्हें देखनेवालों की सहानुभूति मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, यहाँ भी खामोश पायल को लोगों ने शेरनी ही कहा और उनके गेम की तारीफ की । 

 

comments

.
.
.
.
.