Wednesday, Mar 22, 2023
-->
love aaj kal new song mehrama out

Propose Day पर रिलीज हुआ 'लव आज कल' का दर्द भरा गाना 'मेहरमा'

  • Updated on 2/8/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज 8 फरवरी है जो की प्रपोज डे के नाम से जाना जाता है। ऐसे में इस खास मौके पर सारा अली खान (sara ali khan) और कार्तिक आर्यन  (kartik aaryan) की अपकमिंग फिल्म  'लव आज कल' (love aaj kal) का तीसरा गाना 'मेहरमा' (Mehrama) रिलीज हो गया है। 

OMG! इस मशहूर डायरेक्टर की फिल्म में अब एक्शन करते नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

 'लव आज कल' का नया गाना 'मेहरमा' हुआ रिलीज
वहीं इस गाने को दर्शन रावल और अंतरा मित्रा ने गाया है और गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। इस गाने में दिखाया गया है कि सारा और कार्तिक की लड़ाई होती है जिस वजह से दोनों एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। दोनों एक दूसरे के लिए तड़पते हुए नजर आ रहे हैं। 

वहीं इससे पहले फिल्म के दो गाने  'शायद' (shayad) और  'हां मैं गलत' भी रिलीज हुए थे जिससे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छे रिस्पॉन्स आए। 

चिट-चैट करते नजर आए सारा और कार्तिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये Video

यहां देखें ट्रेलर
'लव आज कल' के ट्रेलर की बात करें तो किसी को ट्रेलर में सारा और कार्तिक की केमेस्ट्री लाजवाब लगी तो कई लोगों ने सारा और कार्तिक की एक्टिंग का जमकर मजाक बनाया।

इसके पहले पार्ट की तरह इस बार भी फिल्म में दो दौर की लव स्टारी को दिखाया गया है। एक तरफ जहां सारा और कार्तिक की जोड़ी जबरदस्त लग रही है तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिक और आरुषि शर्मा की भी केमेस्ट्री पर्दे पर उभर कर आई है। वहीं ट्रेलर की शुरुआत होती है सारा और कार्तिक के नोंक-झोंक से जोकि मॉर्डन जमाने के कपल होते हैं। रोमांस के साथ-साथ दोनों का लड़ाई-झगड़ा फिल्म में फन एंगल डाल रहा है। 

सारा को पहचान पाना हुआ बेहद मुश्किल, शेयर किया Throwback वीडियो

ऐसी है कहानी
कार्तिक और आरुषि की बात करें तो आरुषि एक देसी गर्ल होती हैं और दोनों की लव स्टोरी टिपिकल लव स्टोरी जैसी होती है। फिल्म में 'आहूं आहूं' गाने का भी रिक्रिएशन देखने को मिलेगा। अब बता की जाए एक्टिंग की तो सारा ने अपने अभिनय से थोड़ा निराश किया है। सारा से ज्यादा आरुषि शर्मा इंप्रेस करती हुईं नजर आईं। वहीं हर बार की तरह इस बार फिर कार्तिक आर्यन अपने रोल में बेहद जच रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.