Tuesday, May 30, 2023
-->
Love Shaadi Drama trailer released, Hansika looked emotional

Love Shaadi Drama: हंसिका मोटवानी की शादी का ट्रेलर हुआ रिलीज, इमोशनल दिखीं एक्ट्रेस

  • Updated on 2/8/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर को बिजसनेसमैन सोहेल कथुरिया संग शादी की थी। एक्ट्रेस की शादी ने खूब चर्चा बटौरी थी। हंसिका की शादी के समय से ही खबरे थीं कि, उनके स्पेशल डे को वेब सीरीज के तौर पर फैंस को दिखाया जाएगा। अब इस खबर पर एक्ट्रेस ने मोहर लगाते हुए वेब सीरिजा का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसक सीरिज का टाइटल 'लव शादी ड्रामा' रखा गया है।

हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज का ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर में हंसिका और सोहेल, दोनों यह बताते हुए देखे जा सकते हैं कि एक दूसरे से शादी करने पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है। इस वीडियो में हंसिका के कई पल शादी से पहले के शूट किए गए हैं, जहां वह अपनी उलझन और खुशी दोनों को बयां करती देखी जा सकती हैं।

देखने में तो ऐसा लग रहा है कि, एक्ट्रेस की शादी काफी ग्रैंड और शानदार हुई है। हंसिका और सोहेल के रिलेशन को दिखाते वेब सीरीज 'लव शादी ड्रामा' का पहला टेलीकास्ट 10 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा। 

हंसिका और सोहेल ने जयपुर के मुंडोता फोर्ट में शादी की थी। यह किला 450 साल पुराना बताया जाता है, जहां आज के जमाने के अनुसार सारी मॉर्डन और जरूरत की चीजें मौजूद हैं। इस जगह पर हंसिका की शादी को हुए दो महीने बीत चुके हैं और अब एक्ट्रेस फैंस को अपनी इस जर्नी का हिस्सा बनाने के लिए उत्साहित हैं।

comments

.
.
.
.
.