Tuesday, May 30, 2023
-->
loveratri-first-song-will-release-in-vadodara-gujrat

सलमान के जीजा आयूष की फिल्म 'लवरात्रि' का पहला गाना वडोदरा में होगा लॉन्च

  • Updated on 8/11/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान की फिल्म का तो सभी बेसब्री से इंतजार करते है पर इस बार सलमान अपनी बहन अर्पिता के पति को लॉन्च कर रहें हैं फिल्म " लवरात्री" से। फिल्म में वारिना हुसैन और आयुष शर्मा को दर्शको का काफी प्यार मिल रहा है। दर्शक इस फिल्म को काफी पसंद भी कर रहे हैं। मेकर्स ने अब "छोगाड़ा " जिसका दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे उसकी पहली झलक दर्शको को दिखाई है। ये गाना फिल्म का पहला गाना है ये एक ऐसा गाना है जो दर्शको को थिरकने पर मजबूर कर देगा। ये गाना इस महीने की 14 तारीक को वडोदरा मे रिलीज किया जाएगा।

B'day Special: शादीशुदा होने के बावजूद इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे सुनील शेट्टी

हम आप को बता दे इस गाने की शूटिंग लंदन की सड़कों पर हुई है जहां फिल्म के कलाकार आयुष शर्मा और वारीन हूसैन थिरकते हुए नजर आएंगे। इस गाने को वैभवी मर्चंट ने कोरियोग्राफ किया है और इसे कम्पोज किया है लीजो जॉर्ज और डीजे चेतस ने।

'लवरात्री' की जादातर शूटिंग लन्दन और गुजरात में की गयी हैं। प्यार की एक अलग कहानी को बाया करती इस फिल्म के लिए मेकर्स ने काफी मेहनत की है और लंडन में ही पूरा गुजरात दिखने की कोशिश की है। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट गरबा की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं। जब से आयुष शर्मा और वारिना हसाब का वीडियो और पिक्चर्स सोशियल मीडीया पर वायरल हुआ है तब से लोगों को इनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। दोनो नये चेहरे होने के बावजूद इन्हें दर्शोकों का काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है |
 

फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मिनावाला ने बताया की वो फिल्म के लिए एक ऐसा गाना चाहते थे जिसमे गुजराती दर्शक कनेक्ट हो। जिसमे गुजरती संस्कृति कूट कूट के भरी हो और उसमे नवरात्रि की खुश्बू तो बेशक हो। छोगाड़ा पूरी तरह से एक गरबा गाना है जो लंदन की सड़कों पर फिल्माया गया है और इसपर दोनो लीड एक्टर्स ने काफी मेहनत की है |
 

शूटिंग एक वक्त पूरी कोशिश की गयी है की ये गाना लंदन के सभी फेमस जगहों पर शूट किया जाए जैसे पोटेर्स फील्ड और टवर्स ब्रिड्ज जो की लोनों की काफी जानी मानी जगह है। ये गाना गरबा और प्यार की ताकत को बखूबी दर्शाता है।

फिल्म " लवरात्री" नीरज भट्ट द्वारा लिखी गयी है जिसके निर्देशक हैं अभिराज मिनावाला जो इस फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं और ये फिल्म सलमान खान के बॅनर तले बनने वाली दूसरी रोमांटिक फिल्म है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.