Tuesday, May 30, 2023
-->
loveratri-star-ayush-sharma-and-warina-hussain-starred-movie-promotion

Pics: आयुष शर्मा और वारिना हुसैन ने शुरू किया 'लवरात्री' का Promotion

  • Updated on 8/23/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आयुष शर्मा और वारिना हुसैन ने हाल ही में बांद्रा के एक कॉलेज का दौरा किया था जहां यह युवा जोड़ी छात्रों के बीच अपनी फिल्म 'लवरात्री' का प्रचार करते हुए नजर आई। अपने विशाल ट्रेलर लॉन्च के बाद लवरात्री चर्चा का विषय बनी हुई है। अपनी फिल्म के प्रचार के लिए नवोदित जोड़ी आर.डी नेशनल कॉलेज पहुंची थी जहां सभी छात्रों ने तालियों और उत्साह के साथ बॉलीवुड की इस नई जोड़ी का स्वागत किया।

इस फिल्म से बतौर कोरियोग्राफर इम्तियाज अली करने जा रहे डेब्यू

जिसके बाद उन्होंने अपने छात्र प्रशंसकों के साथ बातचीत की और हाल ही में रिलीज हुए गरबा एंथम 'चोगाड़ा' पर छात्रों के साथ मंच पर और कॉलेज परिसर में अपने गरबा का रंग जमाते हुए नजर आये। आयुष शर्मा और वारिना हुसैन ने एक इंट्रा-कॉलेजिएट इवेंट के दौरान कॉलेज का दौरा किया था।

Navodayatimes

आयुष शर्मा और वारिना हुसैन ने अपने इस प्रचार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की थी। और इसी के साथ फिल्म की मुख्य जोड़ी ने जोरशोर से फ़िल्म के प्रचार का आगाज कर दिया है।

चूंकि गरबा कहानी का एक अनिवार्य हिस्सा है इसिलए आयुष और वारिना को गरबा सीखने के लिए कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा था। आयुष और वारिना अक्सर गरबा अभ्यास की तस्वीरें और वीडियो के साथ अपने प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करते आये हैं।

Navodayatimes

नीरेन भट्ट द्वारा लिखित यह फिल्म अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है जो 'लवरात्री' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में अपनी शुरुवात कर रहे है। यह रोमांटिक ड्रामा सलमान खान फिल्म्स के अगले वेंचर को चिह्नित करेगा। अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स बैनर के तहत बनी "लवरात्री" 5 अक्टूबर, 2018 के दिन नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.