Sunday, Mar 26, 2023
-->
luv-ranjan-cook-for-film-tu-jhoothi-main-makkaar-team

Tu Jhoothi Main Makkaar: लव रंजन ने फिल्म की कास्ट और क्रू के लिए कुक किया 16 किलो पनीर

  • Updated on 1/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लव रंजन जो मॉडर्न समय में प्यार और रिश्तों पर अपने अनूठे अंदाज के लिए जाने जाते हैं, की एक हिडेन हॉबी भी है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। लव को आज के समय में बेस्ट फिल्म निर्देशकों में शुमार हैं लेकिन हर कोई इस बात से अंजान है कि वह एक बेहतरीन कुक भी है। लंव के इसी शौक के चलते उनकी टीम को उनके हाथों का स्वाद चखने का मौका मिला। 

फिल्म मेकर लव रंजन ने फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन अपनी पूरी कास्ट और क्रू के लिए खाना बनाने का फैसला किया, ताकि टीम के प्रति आभार व्यक्त किया जा सके, जिन्होंने उनके साथ फिल्म बनाने के लिए बहुत मेहनत की। ऐसे में क्योंकि यह एक इम्प्रोम्प्टू प्लान और टीम नाइट शिफ्ट में काम कर रही थी, इसलिए आधी रात को ग्रॉसरी के सामान की अरेंजमेंट करना मुश्किल हो गया था।

हालांकि फिर लव की पूरी टीम ने अपने-अपने घरों से ग्रॉसरी के सारे सामान की व्यवस्था करने का फैसला किया और इसे एक टीम एफर्ट बना दिया। टीम की इस कोशिश ने लव को भी हैरान कर दिया। इसके बाद फाइनली टीम ने 16 किलो पनीर की व्यवस्था करने में कामयाबी हासिल की ताकि लव सभी के लिए कुछ डिलीशियस बना सके।

इस पूरे एडंवेंचर के बाद लव ने खाना बनाना शुरू कर दिया और अपनी पूरी टीम को एक बढ़िया सी ट्रीट दी। सेट से एक सूत्र ने खुलासा किया, "लव सर को कुकिंग बहुत पसंद है और जब उन्होंने क्रू के लिए खाना बनाया तो यह उनकी ओर से एक बेहद दिल को छू लेने वाला जेस्चर था जिसे हममें से कोई भी अपने जीवन भर नहीं भूल पाएगा।"

कह सकते है लव रंजन एक बेहतरीन निर्देशक होने के साथ साथ एक बेहद शानदार इंसान भी हैं जो अपनी कास्ट और टीम को खुश रखना बाखूबी जानते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.