नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी सब के शो मैडम सर की टैगलाइन है- ‘‘कुछ बात है, क्योंकि जज्बात हैं’’, जिस पर खरा उतरते हुए यह शो हल्के-फुल्के अंदाज में नैतिक मूल्यों की शिक्षा देता है। इसमें गुल्की जोशी, युक्ति कपूर और राहिल आजम की मुख्य भूमिकाएं हैं। यह अपनी दमदार कहानियों से दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है और उन्हें महत्वपूर्ण संदेश भी देता है। इस शो पर लीडिंग लेडीज गुल्की, युक्ति, भाविका और सोनाली नाइक का राज है, लेकिन डीएसपी अनुभव सिंह के रूप में राहिल आजम की एंट्री ने कहानी को नया आयाम दिया है। अभी चल रहे एपिसोड्स ने दर्शकों को बांध रखा है, क्योंकि घटनाएं रोमांचक मोड़ ले रही हैं और इस जोशीली तिकड़ी की जान खतरे में पड़ गई है। मैडम सर और उनकी टीम देश को संकट से बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस शो के किरदार दिल से पुलिसिंग भी कर रहे हैं।
आने वाले एपिसोड को लेकर टीम ने कहा ये
मैडम सर के कलाकार स्क्रीन पर अनूठे और कभी-कभी विरोधाभासी सम्बंधों से गुजरते हैं, लेकिन पर्दे के पीछे उनके बीच अच्छे रिश्ते हैं। मैडम सर की तिकड़ी एक-दूसरे से मिले अनुभवों और आगामी एपिसोड्स में दर्शकों के लिये क्या है, इसके बारे में बता रही है।हर किसी की चहेती एस.एच.ओ. हसीना मलिक की भूमिका निभा रहीं गुल्की जोशी ने कहा, ‘‘अभी हम अब तक के सबसे इंटेंस एपिसोड्स में से एक की शूटिंग कर रहे हैं। मामला देश के हित से जुड़ा है और हसीना, करिश्मा और अनुभव इस खतरनाक मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं। इन एपिसोड्स की खूबसूरती यह है कि दिल से पुलिसिंग का कॉन्सेप्ट स्पष्ट हो रहा है और हसीना अपनी ड्यूटी और देश के लिये पूरी तरह समर्पित है। दर्शक यह देखकर चौंक जाएंगे, जब हसीना देश को बचाने के लिये वायरस को अपने ऊपर आजमाएगी और अपनी जान को जोखिम में डालेगी। मैडम सर की इस पूरी यात्रा को इन बेहतरीन सह-कलाकारों का साथ और भी बेहतर बनाता है, जो न केवल मेरे सहकर्मी, बल्कि मेरे दोस्त भी हैं।
युक्ति ने कहा ये बात को आगे बढ़ाते हुए युक्ति ने कहा, ‘‘हमारे दर्शकों ने हसीना और करिश्मा के बीच बहुत विरोधाभास देखा है, क्योंकि वे दोनों ही सिक्के के दो अलग-अलग पहलू हैं। इस सप्ताह के एपिसोड इन दोनों के रिश्ते की असलियत दिखाते हैं कि अपने जॉब में उनका एप्रोच कितना भी अलग हो, स्थितियाँ कितनी भी विकट हो, करिश्मा हमेशा मैडम सर के लिये खड़ी रहेगी। मुझे लगता है कि इस शो में हसीना और करिश्मा की जोड़ी को दर्शकों ने सचमुच पसंद किया है और मुझे यकीन है कि वे हमें प्यार देना और सपोर्ट करना जारी रखेंगे।’’
टीम में शामिल हुए राहिल ने कहा ये मैडम सर की फैमिली के नये सदस्य राहिल ने कहा, ‘‘जब मैंने यह शो जॉइन किया, तब मुझे नहीं पता था कि क्या उम्मीद की जाए और टीम कुछ समय से साथ में काम कर रही थी और मैं उनके बीच नया था। लेकिन बीतते समय के साथ मैं बहुत खुल गया और हम एक-दूसरे से जुड़ गये। दर्शक और फैन्स हसीना और अनुभव को पसंद कर रहे हैं और फैन्स को हसीना और अनुभव के बेस्ट मोमेंट्स के खूबसूरत वीडियोज बनाते देखना सुखद लगता है। हसीना और अनुभव के बीच रोमांटिक एंगल ज्यादा समय तक नहीं रहा, लेकिन मुझे यकीन है कि वह दर्शकों के दिमाग में लंबे समय तक रहेगा। हम यकीनन सेट पर भी एक दमदार तिकड़ी बन गये हैं, क्योंकि गुल्की और युक्ति मेरी अच्छी दोस्त और सहकर्मी बन चुकी हैं। हम जानते हैं कि मस्ती कैसे करनी है और वही सकारात्मकता हमारे काम में भी झलकती है। मुझे अनुभव का किरदार निभाने में मजा आ रहा है, क्योंकि अब तक इस किरदार के कई पहलूओं को खोजने का मौका मुझे मिला है। मैं अब भी उसके बारे में सीख रहा हूँ और उम्मीद करता हूँ कि दर्शक भी उसे देखकर आनंदित होते होंगे।’’
इस तिकड़ी के बीच की दोस्ती और सेट के नये प्रैंकस्टर के बारे में गुल्की ने बताया, ‘‘सेट पर प्रैंकस्टर क्वीन की जो उपाधि मुझे मिली थी, वह छिन गई है और अब एक नया प्रैंकस्टर आ गया है, जिसका नाम राहिल आजम है। मुझे लगता था कि मैं ही सबसे शरारती हूँ, लेकिन राहिल ने मुझे गलत साबित कर दिया है। हम सब हमेशा एनर्जी से भरे रहते हैं, लेकिन राहिल के आने के बाद नई चिंगारी भड़क उठी है। मैडम सर की शूटिंग करते हुए कभी ऐसा नहीं लगा कि हम काम कर रहे हैं और मुझे खुशी है कि मेरे सह-कलाकार इतने प्यारे हैं कि मैं उन्हें दोस्त कह सकती हूँ।’’
प्रैंक मास्टर ने कह ये प्रैंक मास्टर राहिल ने बताया, ‘‘काम के दौरान थोड़ी मस्ती करना जरूरी है। इससे सेट पर एनर्जी बनी रहती है। इस मस्ती का कारण सेट पर पहले से मौजूद शरारत वाली एनर्जी है। मैंने उसे बढ़ा दिया है। अपने सह-कलाकारों के साथ मेरी अब तक की यात्रा यादगार रही है और मुझे यकीन है कि हम अपने फैन्स को पर्दे के पीछे की बातें बताते रहेंगे।आखिर में युक्ति कपूर ने कहा, ‘‘मैंने अब तक जिन टीमों के साथ काम किया है, यह उनमें से सबसे अच्छी टीमों में से एक है। मैं गर्व से कह सकती हूँ कि हम मजबूती से बंधा एक परिवार हैं। राहिल एक बहुत टैलेंटेड एक्टर हैं, जो अब इस फैमिली का हिस्सा हैं और उनकी मौजूदगी ने इस टीम को सबसे खुशहाल और एनर्जेटिक बना दिया है। मैं सोचती हूँ कि कैमरे के पीछे का हमारा रिश्ता हमारे काम में झलकता है। कम्फर्ट लेवल बहुत ऊँचा है और वह दिखता है। हमारे दर्शक हमें सपोर्ट कर रहे हैं और हम भी पूरे दिल से उनका मनोरंजन करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।’’‘मैडम सर’ की दबंग तिकड़ी देखिये, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे, केवल सोनी सब पर
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया बोले- नौकरी का डर मत दिखाइये
विपक्ष के सवालों के बीच ओडिशा ट्रेन दुर्घटना मामले की जांच अपने हाथ...
महंगाई और बेरोजगारी चरम पर लेकिन भाजपा 'टिफिन पर चर्चा' करा रही:...
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान' को बताया...
AAP ने भाजपा नेता विजय गोयल पर महिला से बदसलूकी का लगाया आरोप
मोदी सरकार ने कोल इंडिया में हिस्सेदारी बेचकर जुटाए 4,185 करोड़ रुपये
रेल और पुल हादसों के बीच विपक्षी दलों की 12 जून की बैठक स्थगित
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस्तीफा दें या उन्हें पद से हटाया जाए:...
CM मान ने किया साफ- पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्ध नहीं होंगे हरियाणा...
एंटीलिया मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को...