Thursday, Nov 30, 2023
-->
madam-tussaud-museum-will-now-take-a-wax-statue-of-sunny-leone

Selfie लेने के लिए हो जाइए तैयार, मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा अब सनी लियोन का मोम का पुतला

  • Updated on 1/19/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम में अब सनी लियोन का मोम का पुतला भी लगाया जाएगा। इससे पहले इस म्यूजियम में कटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, सलमान खान, कपिल शर्मा, सचिन तेंदुलकर आदि सितारों के पुतले लगाए गए हैं। लंदन से सनी लियोनी के मापन के लिए विशेषज्ञों का एक दल मुंबई आया था। इस दल ने 200 से ज्यादा बार सनी का विशेष मापन किया, ताकि उनके शरीर जैसा ही पुतला तैयार किया जा सके।

OMG! बहन ने खोला राज, बताया- कोरियोग्राफर गणेश आचार्य आखिर क्यों हैं इतने मोटे

सनी ने टि्वटर पर ये जानकारी शेयर करते हुए कहा, 'मैडम तुसाद म्यूजियम की आभारी हूं कि उन्होंने ये फैसला लिया। मैं रोमांचित महसूस कर रही हूं। मेरा मोम का पुतला होना पूरे तरीके से आनंदित करने वाला है। मैं पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिसने इसे एक अनूठा और यादगार अनुभव दिया।

 Viral Video: सपना चौधरी के इस गाने पर जमकर नांचे मनवीर गुर्जर और विकास

बता दें कि मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेड लिमिटेड के जनरल मैनेजर और निदेशक अंशुल जैन ने कहा, सनी के पुतले की घोषणा करना हमारे लिए भी उत्साहित करने वाला अनुभ है और हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि इसके जरिए उनके लाखों फैन बहुत सारी सेल्फी के साथ कई यादगार लम्हे घर ले जा सकेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.