Monday, Mar 27, 2023
-->
Madhur Bhandarkar thank for the overwhelming response for BABLI BOUNCER

दर्शकों को पसंद आ रही है BABLI BOUNCER, मधुर भंडारकर और तमन्ना भाटिया ने किया सभी का शुक्रिया

  • Updated on 9/28/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) स्टारर फिल्म 'बबली बाउंसर' 23 सितंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स आ रहे हैं। फिल्म में तमन्ना का देसी लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म को इतना प्यार देने के लिए डायरेक्टर मधुर भंडारकर और तमन्ना भाटिया सभी का शुक्रिया अदा किया है।

फिल्म में तमन्ना एक देसी पहलवान का किरदार में निभा रही हैं, जो अखाड़े में अच्छे अच्छों को धूल चटाती है। तमन्ना के किरदार का नाम बबली होता है, जो असोला फतेहपुर गांव की रहने वाली है। वहीं तमन्ना के अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी अहम किरदारों में हैं। 

comments

.
.
.
.
.