Friday, Jun 09, 2023
-->
madhuri-dixit-at-amir-khan-toofan-aalaya-show

आमिर ने किया माधुरी दीक्षित का शुक्रिया अदा, कहा 'मेरे एक आग्रह करने पर ही आप तुरंत आ गईं'

  • Updated on 4/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (aamir khan) ने हाल ही में 'सत्यमेव जयते' (satyamev jayate) की टीम के साथ मिलकर अपना एक नया टीवी शो 'तुफान आलय'  (Toofan Aalaya) शुरू किया है। वहीं शो की पहली मेहमान बनकर आई माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) ने शो में शामिल होकर उसकी शोभी और बढ़ा दी।

जिसके लिए अब आमिर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन्हें शुक्रिया अदा किया है। आमिर ने लिखा कि 'मेरे एक आग्रह करने पर ही आप तुरंत आ गई। इसके लिए आपका धन्यवाद।'

बता दें कि इस शो में आमिर की पत्नी किरण राव (Kiran Rao) भी उनका साथ देंगी। शो में वह 'पानी फाउंडेशन' (paani foundation) के उन हीरो-हीरोइन की कहानी को बताएंगे जिन्होंने समाज की भलाई के लिए योगदान दिया है।

B'day Special: मौसमी जितनी कम उम्र में फिल्मों में आई, मां भी उतनी ही जल्द बनीं

ये तो हम सब जानते हैं कि आमिर खान फिल्मों के साथ-साथ समाजिक कार्यों में भी आगे रहते हैं। जानकारी के लिए बता दें आमिर ने 'पानी फाउंडेशन' के तहत महाराष्ट्र में पानी की समस्या से झूझ रहे लोगों की मदद की थी। उनके लिए पानी का बंदोबस्त करवाया था।

वहीं कंगना ने आमिर खान (Aamir Khan) के पानी फाउंडेशन के लिए 1 लाख रुपये दान किए हैं और यह पैसा उनके फाउंडेशन के जलमित्र कैंपेन में लगाया जाएगा। 

सामने आया सलमान खान के बाइक राइड के पीछे का सच, दर्शक ने बताया आखों देखा हाल

आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' की तैयारीयों में व्यस्त हैं। आखिरी बार आमिर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में नजर आए थे। फिल्म में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।

वहीं आमिर अपने अनोखे अंदाज की वजह से भी चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में आमिर खान का सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो सामने आया है जोकि काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर आम लोगों की तरह इकॉनॉमी क्लास (economy class) में फ्लाइट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनके अगल-बगल के लोग उन्हें देखकर काफी हैरान और उत्साहित भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं आमिर कैप लगाए हुए विंडो सीट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.