Tuesday, Mar 21, 2023
-->
Madhuri Dixit Maldives photo went viral sosnnt

वैकेशन पर Maldives पहुंची माधुरी दीक्षित, समुंद्र किनारे लगाई आग

  • Updated on 3/31/2021

नई दिल्ली/नई दिल्ली। पिछले साल कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से पूरे देश में लंबे समय तक लॉक डाउन (lockdown) लग गया था जिस वजह से कई महीनों तक इंटरनेशनल फ्लाइट बंद रहीं। वहीं अनलॉक 5.0 शुरु होती ही कई बॉलीवुड सेलेब्स मालदीव (maldives) में छुट्टियां मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

 फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा- 'मुझे हर चीज में नृत्य दिखता है'

वेकेशन पर Maldives पहुंची माधुरी दीक्षित
बीते कुछ हफ्तों से बी-टाउन के कई सितारे लगातार मालदीव्स से तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। वहीं हाल अब बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी अब मालदीव्स जा पहुंची हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैकेशन की एक फोटो शेयर की है जहां वे मालदीव्स की खूबसूरत वादियों और समुंद्र को जमकर एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं।

इस दौरान माधुरी ने अपना लुक काफी कैज्युल रखा है। उन्होंने नीले कलर की शॉर्ट्स के साथ प्रिंटेड शर्ट पहना हुआ है और अपने लुक को कम्पलीट करते हुए माधुरी ने हैट भी कैरी किया है। वहीं सोशल मीडिया उनकी यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। 

Bdy spcl: इस वजह से माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर के साथ काम करना किया था बंद

इस वजह से माधुरी के किया था अनिल के साथ काम बंद
वहीं अपने दौड़ में अनिल कपूर ने धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) ने कई सारी हिट फिल्में दी हैं। जिस वजह से दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। लेकिन कई लोग इस दोस्ती को प्यार समझे लगे थे। ऐसे में दोनों के अफेयर के चर्चे पूरे बॉलीवुड में होने लगें। दोनों के अफेयर के किस्से अनिल की पत्नी सुनीता तक भी पहुंचे। लेकिन उन्होंने इसे अफवाह मानकर हमेशा नजर अंदाज किया। वहीं जब पानी सिर से ऊपर हो गया तो माधुरी ने अनिल कपूर की लाइफ से दूरी बना ली।

comments

.
.
.
.
.