Tuesday, Mar 21, 2023
-->
Madhuri Dixit ott debut sosnnt

माधुरी दीक्षित अब OTT पर मचाने जा रही हैं धमाल, इस बड़े बैनर के साथ करेंगी नई शुरुआत

  • Updated on 7/2/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों ओटिटि प्लेटफॉर्म (ott platform) की डीमांड बढ़ गई। साल 2020 में बॉलीवुड की कई फिल्में डिजिटल प्लेफॉर्म पर रिलीज की गईं तो कई सेलेब्स ने इस साल 2020 में बॉलीवुड की कई नामचीन सितारों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख किया। वहीं अब इस लिस्ट में हिंदी सिनेमा की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) भी शामिल होने जा रही हैं। 

सूत्रों के मुताबिक, करण जौहर की (karan johar) डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन कंपनी माधुरी दीक्षित को लेकर एक सीरीज बनाने वाली है। बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज में काम करने के लिए माधुरी को भारी रकम ऑफर की गई है। खबरें हैं कि बिजॉय नांबियार और करिश्मा कोहली इस वेब सीरीज को डायरेक्ट कर सकते हैं जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। बता दें कि आखिरी बार उन्हें साल 2019 में आई फिल्म 'कलंक' में देखा गया था। 

सिल्वर साड़ी में माधुरी दीक्षित और मलाइका का धमाका, देखें कौन लगा ज्यादा खूबसूरत

वहीं माधुरी 54 की उम्र में भी एकदम फिट हैं। आज भी धक-धक गर्ल को देखने के लिए लोग बेचैन रहते हैं। माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'अबोध' से की थी। बेहतरीन एक्टिंग के साथ साथ माधुरी ने बहुत से ऐसे डांस नंबर बॉलीवुड को दिए हैं जो ताउम्र लोगों को याद रहेंगे। एक समय ऐसा भी था जब उन्हें एक फिल्म में काम करने के लिए एक महिला कलाकार के तौर पर सबसे ज्यादा पैसे मिलते थे। इसके अलावा उन्होंने 'तेजाब', 'राम लखन', 'परिन्दा', 'दिल तो पागल', 'पुकार', 'लज्जा' , 'देवदास' , 'आजा नचले' सहित तकरीबन 70 फिल्मों में काम किया।

comments

.
.
.
.
.