Tuesday, May 30, 2023
-->
mahesh-babu-madame-tussaud-statue

अब मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा महेश बाबू का स्टैचू, एेसे जताई खुशी

  • Updated on 4/28/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। पता चला है कि दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में अब एक्टर महेश बाबू स्टैचू लगेगा। इसकी जानकारी खुद महेश बाबु ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थीं। 

Video: शुरू हुई शादी की तैयारियां, दुल्हन की तरह सजाया गया सोनम का घर

जी हां, महेश ने एक तस्वीर के साथ यह खुशखबरी देते हुए लिखा है कि 'प्रतिष्ठित मैडम तुसाद का एक हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। डिटेल्स पर विस्तार से ध्यान के लिए कलाकारों की टीम का धन्यवाद अतुल्य।' 

 

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh) on

31 के हुए वरुण को तैमूर से मिला यह Compliment, देखें तस्वीर

खास बात बता दें कि महेश बाबु का जो मोम का स्टैचू बनाया जा रहा है, वह उनके किसी भी मशहूर किरदार पर आधारित नहीं होगा। यह स्टैचू महेश बाबु को मद्देनजर रखते हुए बनाया जाएगा। इस सिलसिले में महेश ने मैडम तुसाद के अधिकारियों से मुलाकात की और टीम का तहे दिल से धन्यवाद भी किया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.