Thursday, Jun 01, 2023
-->
mahesh-bhatt-birthday-special-controversial-statements

B'day Spl: उतार-चढ़ाव से भरी है महेश भट्ट की जिंदगी, जानें दिलचस्प किस्से

  • Updated on 9/19/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड फिल्ममेकर (film maker) महेश भट्ट (mahesh bhatt) आज 71 (71 years) साल के हो गए हैं, लेकिन आज भी वे एकदम फिट हैं और दिल से जवां भी। महेश भट्ट बेहद खुले विचारों के व्यक्ति हैं। महेश शुरु से ही अपनी लाइफ से जुड़ी कोई चीज किसी से छुपाते नहीं हैं। उनसे जो भी सवाल पूछा जाए उसका पूरी इमानदारी से जवाब देते हैं। फिर चाहे उससे कितने बड़े विवाद खड़े हो जाएं। अक्सर महेश के बयानों पर विवाद हो जाते हैं। आइए हम आपको बताते हैं महेश के दिए हुए कुछ धाकड़ जवाब- 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

At the special screening of @ashvinkumar ‘s NO FATHERS IN KASHMIR. When the heart speaks other hearts listen.

A post shared by Mahesh Bhatt (@maheshfilm) on Apr 3, 2019 at 7:09pm PDT

- एक बार एआईबी रोस्ट विवाद पर महेश ने कहा था कि सोनाक्षी सिंहा भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिंहा की बेटी हैं इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। जिस पर सोनाक्षी ने भी निशाना साधते हुए जवाब दिया था कि उनका नाम उस एफआईआर में भी है जहां महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट का नहीं है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sunshine mixed with a bit of magic. 🌸🌸🌸🌸🌸 Happy Birthday Alia. 💕

A post shared by Mahesh Bhatt (@maheshfilm) on Mar 14, 2019 at 7:47pm PDT

- जब एक बार महेश से पूछा गया था कि आप कैसे पिता हैं इस उन्होंने जवाब दिया था 'मुझे नहीं पता कि पिता कैसा होता है । मेरे पास मेरे पिता की कोई यादें नहीं हैं। इसलिए मुझे नहीं पता कि एक पिता का क्या रोल होता है। मैं एक मुस्लिम मां की नाजायज औलाद हूं। जिन्होंने मुझे अकेले पाला। उनका नाम शिरिन मोहम्मद अली है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A walk in the rain! Open your eyes to the world out there.

A post shared by Mahesh Bhatt (@maheshfilm) on Jul 21, 2018 at 7:49am PDT

- एक इंटरव्यू में महेश से पूछा गया था कि आपको महेश नाम कैसे मिला, इस पर महेश ने कहा 'मैंने अपनी मां से पूछा था कि मेरे नाम का मतलब क्या होता है। तब उन्होंने कहा था कि वो मेरे पिता से पूछकर बताएंगी क्योंकि उन्होंने ही मुझे ये नाम दिया था। महेश मतलब होता है- महा-ईश। देवों के देव। लेकिन बचपन में मुझे ये भगवान बिल्कुल पसंद नहीं थे।' महेश भट्ट ने ये भी बताया, 'मेरे पिता का नाम नानाभाई भट्ट, जो मेरे लिए होकर भी नहीं थे। एक उनका सरनेम 'भट्ट' जरूर मेरी जिंदगी से जुड़ गया। जिसकी वजह से मैं आज महेश भट्ट बन पाया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Smelling coffee and watching the stream of life flow by.!

A post shared by Mahesh Bhatt (@maheshfilm) on Jul 11, 2018 at 9:40pm PDT

- 'राहुल 3 साल का था जब मैं घर छोड़कर चला गया था । उसे इस बात का एहसास था कि मैं किसी और औरत के लिए घर छोड़कर जा रहा हूं। मैं इसे नकारूंगा नहीं । हम बाप-बेटे के रिश्ते खराब थे लेकिन कभी खत्म नहीं हुए।'

- बहुत समय पहले महेश ने एक मैगजीन कवर के शूट के लिए अपनी बेटी के साथ होंठ पर किस करते हुए फोटो खिंचवाई थी। उन्होंने यह तक कहा था कि यदि पूजा मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उससे शादी कर लेता। यह महेश की सबसे बड़ी कांट्रोवर्सी थी।

comments

.
.
.
.
.