Sunday, May 28, 2023
-->
Mahesh Bhatt to take legal action against relative Luviena Lodh jsrwnt

लवीना के वीडियो को महेश भट्ट ने बताया झूठा और बेबुनियाद, पढ़ें पूरा मामला

  • Updated on 10/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में फिल्म निर्देशक (film director) महेश भट्ट (mahesh bhatt) के भांजे सुमित सबरवाल (sumit sabharwal) की पत्नी लवीना लोध (luviena lodh) ने महेश भट्ट पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब इस पर महेश भट्ट के वकील ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

महेश भट्ट के वकील ने लवीना के वीडियो में किए गए सभी दावों को झूठ और बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि वे कानूनी सलाह के आधार पर आगे का एक्शन लेंगे।

तो क्या पूरी इंडस्ट्री चलती है महेश भट्ट के कहने पर, लवीना ने लगाए बेहद गंभीर आरोप

बता दें कि लवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो महेश भट्ट सहित उनके परिवार पर बेहद गंभीर आरोप लगा रहीं हैं। इस वीडियो में वो बोल रही हैं कि उनके पति सुमित बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स को ड्रग्स सप्लाई करते हैं इसके अलावा डायरेक्टर्स को लड़कियां भी सप्लाई करते हैं और ये सब महेश भट्ट जानते हैं। इसके अलावा लवीना ने ये भी कहा कि महेश भट्ट के एक कॉल करने पर इंडस्ट्री में किसी के भी हाथ से काम चला जाता है, वो बॉलीवुड के डॉन है और बहुत से कलाकारों की जिंदगी खराब कर चुकें हैं।

वीडियो में लवीना ये भी कह रही हैं कि अगर उन्हें या उनके परिवार को कुछ होता है, तो इसका जिम्मेदार महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, सुमित सबरवाल, साहिल सहगल और कुमकुम सहगल होंगे। इसके अलावा वो ये भी बता रहीं हैं कि ये लोग मेरे घर में घुसने और मुझे घर से निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। यहां तक कि पुलिस भी मेरी मदद नहीं करती और मैं बहुत मुश्किल से अपनी शिकायत दर्ज करा पाती हूं। 

कपिल देव की सेहत को लेकर बेहद चिंतित दिखे सेलेब्स, Biopic रिलीज करने की उठी मांग

बता दें इससे अलावा भट्ट का नाम सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) मामले में भी सामने आया था। उस दौरान महेश पर नेपोटिज्म (nepotism) के आरोप लगे थे। वहीं सोशल मीडिया पर जमकर इनकी आलोचना भी हुई थी।साथ ही रिया और महेश भट्ट की नजदीकियों पर भी सवाल उठे थे। दोनों के कई सारे फोटोज भी सामने आए थे।  

वहीं कंगना रनौत (kangana ranaut) ने भी महेश भट्ट पर निशाना साधाते हुए इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया था।

comments

.
.
.
.
.