Wednesday, Sep 27, 2023
-->
mahesh manjrekar against fir filled jsrwnt

महेश मांजरेकर के खिलाफ FIR दर्ज, लगे मारपीट करने और गाली देने के आरोप

  • Updated on 1/18/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए सबके दिलों में जगह बनाने वाले बॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar)  इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। महेश मांजरेकर पर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले ही महेश मांजरेकर के खिलाफ पुणे में मारपीट करने और गाली गलौच करने पर एफआईआर दर्ज हुई थी। 

खबरों के अनुसार 15 जनवरी को महेश मांजरेकर की कार का एक्सीडेंट हो गया था। घटना शुक्रवार की रात पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यावत गांव के करीब हुई थी। एक्सीडेंट के बाद शिकायतकर्ता कैलाश सतपुते ने आरोप लगाया था कि मांजरेकर ने अचानक अपनी गाड़ी के ब्रेक लगा दिए। अचानक ब्रेक लगने की वजह से महेश मांजरेकर की कार कैलाश की गाड़ी से टकरा गई।

2021 की सबसे बड़ी सीरीज तांडव में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया आएंगे नजर 

कुछ बहसबाजी होने के बाद महेश मांजरेकर ने पुणे में कैलाश सतपुते की पिटाई कर दी थी। इस दौरान महेश मांजरेकर ने कैलाश सतपुते को गाली भी दी। महेश मांजरेकर के ऐसे व्यवहार के बाद इस इंसान ने महेश के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

एआर रहमान ने 'धक्का लगा बुक्का' को 'तांडव' के लिए फिर से किया रिकॉर्ड! 

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि महेश मांजरेकर से 35 करोड़ की फिरौती की मांग की गई है। इसके साथ ही इस मामले में एक बड़ा दावा किया गया था कि ये फिरौती मांगने वाला शख्स अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (Underworld Don Abu Salem) की गैंग का ही आदमी है। महेश मांजरेकर ने इसकी शिकायत दादर पुलिस स्टेशन में की जिसके बाद इस केस को एंटी-एक्सटॉर्शन सेल को ट्रांसफर कर दिया था। इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने इस केस में एक शख्स को गिरफ्तार किया था।

एक बार फिर सुर्ख‍ियों में आया सैफ का Pataudi Palace, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान 

इसके अलावा महेश मांजरेकर आगामी फिल्म 'अंतिम' का निर्देशन भी कर रहे हैं। इसमें अभिनेता आयुष शर्मा (Ayush sharma) नजर आएंगे।

इसके महेश 'साहो' फिल्म में प्रिंस की भूमिका में नजर आए थे। यह सुपरहित एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसे टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया था तथा यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित और सुजीत द्वारा निर्देशित किया गया था। श्रद्धा कपूर और प्रभास की फिल्म 30 अगस्त 2019 में रिलीज हुई थी।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

Review: कु्र्सी की भूख के लिए राजनीति में मचे खूनी रंजिश की कहानी है Tandav

2021 की सबसे बड़ी सीरीज तांडव में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया आएंगे नजर 

एआर रहमान ने 'धक्का लगा बुक्का' को 'तांडव' के लिए फिर से किया रिकॉर्ड! 

एक बार फिर सुर्ख‍ियों में आया सैफ का Pataudi Palace, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान 

तांडव की दुनिया में कदम रखने के लिए हो जाइए तैयार! 

रिलीज हुआ तांडव का ट्रेलर,15 जनवरी को स्ट्रीम होगी सैफ अली खान की ये सीरीज 

तांडव में नजर आएंगी कृतिका कामरा, सीरीज में काम करने की बताई वजह 

मैंने तांडव की शूटिंग के दौरान अपने कॉलेज के पुराने अच्छे दिनों को दोबारा जियाः मोहम्मद जीशान अयूब

'तांडव' को लेकर सुनील ग्रोवर ने किया खुलासा,पटौदी पैलेस में शूटिंग को बताया बेहद खास

comments

.
.
.
.
.