Friday, Sep 29, 2023
-->
mahesh-manjrekar-returns-after-blood-cancer-surgery

मुश्किल वक्त से गुजरे महेश मांजरेकर, कैंसर की सर्जरी के बाद लौटे घर

  • Updated on 8/23/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए सबके दिलों में जगह बनाने वाले बॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar)  इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी कैंसर की सर्जरी हुई है।दक्षिण मुम्बई के एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट और सर्जरी हुई। अब महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) वापस अपने घर लौट आएं हैं। 

खबरों के अनुसार महेश कुछ महीनों से मूत्राशय कैंसर (Urinary Bladder Cancer) से पीड़ित थे। ऐसे में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। 

बता दें कि महेश मांजरेजर 'कांटे', 'दबंग', प्लान', 'मुसाफिर' '10 कहानियां', 'जिंदा', वॉन्टेड', 'स्लमडॉग मिलेनियर' जैसी कई हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुकें हैं। वहीं 'वास्तव' और 'विरुद्ध' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं।इसके अलावा 'आई' और 'निदान' जैसी मराठी फिल्मों का निर्देशन भी उन्होंने ही किया।

इसके अलावा महेश मांजरेकर आगामी फिल्म 'अंतिम' का निर्देशन भी कर रहे हैं। इसमें अभिनेता आयुष शर्मा (Ayush sharma) नजर आएंगे।

इसके महेश 'साहो' फिल्म में प्रिंस की भूमिका में नजर आए थे। यह सुपरहित एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसे टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया था तथा यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित और सुजीत द्वारा निर्देशित किया गया था। श्रद्धा कपूर और प्रभास की फिल्म 30 अगस्त 2019 में रिलीज हुई थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.