Monday, May 29, 2023
-->
maine pyar kiya salman khan screen test viral video

फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए सलमान ने ऐसे दिया था Screen test, देखें वायरल वीडियो

  • Updated on 8/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान (salman khan) आज बॉलीवुड पर राज करते हैं। उनको बॉलीवुड के सुल्तान के रूप में जाना जाता है। वहीं एक दौर था जब इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था। उनकी और एक्ट्रेस भाग्यश्री (bhagyashree) की फिल्म 'मैंने प्यार किया' (maine pyar kiya) ने सलमान को रातो रात स्टार बना दिया था। वहीं अब सालों बाद इस फिल्म में सलमान के स्क्रीन टेस्ट (screentest) का एक वीडियो सामने आया है।

Image result for salman khan maine pyar kiya

सोशल मीडिया पर Viral हुईं फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड की हॉट तस्वीरें

मैंने प्यार किया के लिए सलमान ने ऐसे दिया था स्क्रीनटेस्ट 
30 साल पहले सन् 1989 को रिलीज हुई फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine pyar kiya) से सलमान और भग्यश्री ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। वहीं इस फिल्म से भाग्यश्री ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म से पहले सलमान इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे। वहीं फिर उन्होंने 'मैंने प्यार किया' के लिए ऑडिशन दिया। 

शाहरुख खान ने शादी की सालगिरह पर दी बधाई, अनुपम खेर ने कह दिया Fool

ऑडिशन देकर बने थे फिल्म का हिस्सा 
सालों पुरानी इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान अपने किरदार प्रेम का डायलॉग बोल रहे हैं। वो फिल्म के लिए अपना स्क्रीनटेस्ट दे रहे हैं। वहीं इस वीडियो के सामने आते ही ही सलमान के फैंस को उनका ये फेज भी देखने को मिल रहा कि किस तरह उन्होंने मेहनत और स्ट्रगल के साथ इंडस्ट्री में आज अपनी खास जगह बनाई है।

कबीर खान की फिल्म '83 में बोमन ईरानी पूर्व क्रिकेट-कमेंटेटर की भूमिका में आएंगे नजर

30 साल पुराना है वीडियो 
वीडियो में सलमान काफी दुबले लग रहे हैं। इस वीडियो को देख आपको भी उनके पुराने दिन आ आ जाइंगे जब वो अपनी फिल्मों में काफी दुबले-पतले लगा करते थे। अगर बात करे फिल्म मैंने प्यार किया की तो ये फिल्म 29 दिसंबर 1989 को सिनेमघरों में रिलीज की गई थी। 

सलमान ने किया 'इंशाअल्लाह' से इंकार या भंसाली नहीं करना चाहते सलमान के साथ काम?

सलमान को मिली थी भाग्यश्री से कम फीस 
इस फिल्म के बारे एक खास बात और सामने आई है कि फिल्म में अभिनेत्री भाग्यश्री को 1 लाख रुपये फीस दी गई थी जबकी सलमान खान को इसके लिए सिर्फ 30 हजार रुपय मिले थे। इस फिल्म में सलमान खान की एंट्री एक एड की वजह से हुई थी। उन दिनों सलमान ने एक एड किया था लखानी। जिसे देख फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने सलमान खान को फिल्म के लिए कास्ट किया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.