Friday, Sep 29, 2023
-->
making video of ss rajamouli period film rrr sosnnt

RRR के Making Video ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

  • Updated on 7/15/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय सिनेमा के नामचीन सितारों में से एक जूनियर एनटीआर, अब जल्द ही एस एस राजामौली की  फिल्म आरआरआर के जरिए दर्शकों के समक्ष आने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म साल २०२१ की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस पैन इंडिया फिल्म की मेकिंग का वीडियो आज रिलीज़ किया गया है और यह देशभर में तहलका मचा रहा है।इस वीडियो में हाई-ऑक्टेन स्टंट करने वाले स्टार  के पावरहाउस परफॉर्मेंस की झलकिया देखने को मिलीं। जूनियर एनटीआर द्वारा  निभाए जाने वाले किरदार कोमाराम भीम के लिए उन्होंने खुद व्यक्तिगत रूप से शोध भी किया।

भीम एक आदिवासी नेता थे, जो अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की तरह प्रसिद्ध नहीं हैं। जूनियर एनटीआर ने इस अनसंग हीरो के बारे में काफी अध्ययन किया है। अपने किरदार , लुक और बॉडी लैंग्वेज को वास्तविक रूप देने के लिए एनटीआर ने लगभग १८ महीनों तक खुद को प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यस्त रखा था। 71 किलो वजन के अभिनेता से उम्मीद की जा रही थी कि वह लगभग 9 किलो मांसपेशियों का भार बढ़ाए।

इस वीडियो में, जूनियर एनटीआर, राजामौली के निर्देशन में अपने फिटनेस कौशल के अनावरण के साथ साथ तलवारबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस मेकिंग वीडियो में वे जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस, खतरनाक स्टंट और चेजिंग सीन करते हुए नज़र आए। निर्देशक एस एस राजामौली के साथ जूनियर एनटीआर की यह चौथी फिल्म होगी। इस पैन इंडिया फिल्म में भारतीय सिनेमा के पावरहाउस अभिनेता राम चरन, अजय देवगन और आलिया भट्ट नज़र आयेंगे। आरआरआर को कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा, जो इसे देशभर के दर्शकों के लिए और भी सुलभ बनाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.