नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा (malaika arora) 48 की होने के बावजूद भी वह आज की अभिनेत्रियों को मात देती हैं। वे बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी एक्टेस हैं जो अपनी बढ़ती उम्र के साथ और जवां होती जा रही हैं। सोशल मीडिया (social media) पर सक्रिए रहने वाली मलाइका आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वहीं अब एक डांस वीडियो (dance video) खूब वायरल हो रहा जिसमें वह अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘छैयां छैयां’ (chaiyan chaiyan) पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही हैं।
बेटे के Birthday पर मलाइका ने ऐसे दिखाया अपना प्यार, एक्स हस्बैंड भी साथ आए नजर
पूरे 22 साल बाद मलाइका ने ‘छैयां छैयां’ पर किया जबरदस्त डांस मलाइका ने पूरे 22 साल पर इस गाने पर डांस किया है जिसमें उनका लुक भी देखने लायक लग रहा है। इस वीडियो में मलाइका व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। वहीं इतने सालों बात मलाइका को ‘छैयां छैयां’ पर डांस करते देख फैंस भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram A post shared by bolly women. (@fembolly) तभी मलाइका के इस डांस वीडियो में फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह पैल रहा है। आपको बता दें, ये वीडियो टीवी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के फिनाले का है। Bdy: जब पहली बार अरबाज के घर गईं थी मलाइका, खान परिवार ने किया था ऐसा बर्ता वहीं जितना रंगीन उनका फिल्मी करियर रहा है उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी उनकी निजी जिंदगी रही है। वहीं सबसे ज्यादा चर्चा में तो उनका तलाक रहा। जब मलाइका ने अरबाज खान के साथ अपना 18 साल पुराना रिश्ता खत्म किया था तब ये बात बी-टाउन के गलियारों में आग की तरह फैल गई थी। यह खबर सुनकर सभी को हैरान रह गए थे। सूत्रों के मुताबिक इनके रिश्ते में काफी खटास आ गई थी। वहीं फिलहाल अरहान की कस्टडी मलाइका के ही पास है। कहीं ना कहीं इस खूबसूरत रिश्ते की टूटने की वजह अरबाज का दूसरी लड़कियों से मिलना-जुलना बताया गया तो कभी मलाइका का नाम अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा गया। खत्म हुई जुदाई, कोरोना के बाद पहली बार साथ दिखें अर्जुन-मलाइका मलाइका और अरबाज की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। दरअसल 1993 में किया गया यह एक कॉफी फोटोशूट था और यह फोटोशूट काफी बोल्ड भी था। मलाइका और अरबाज इसके चलते एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। बताया जाता है की दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ गई थी की दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद मलाइका ने अरबाज को प्रपोज किया था। दोनों ने 12 दिसबंबर 1998 को शादी कर ली। अलग-अलग धर्म के होने के कारण पहले से शादी चर्च में हुई उसके बाद मुस्लिम रीति के मुताबिक निकाह हुआ। इस शादी में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल थे। बता दें कि इस वक्त लाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं जो उम्र में उनसे 9 साल छोटे हैं। वहीं दोनों के बीच 9 साल का गैप है जिस वजह से लोगों ने कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया है। Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।malaika arora malaika arora dance video indias best dancer malaika chaiyan chaiyan dance arjun kapoor मलाइका अरोड़ा comments
A post shared by bolly women. (@fembolly)
तभी मलाइका के इस डांस वीडियो में फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह पैल रहा है। आपको बता दें, ये वीडियो टीवी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के फिनाले का है।
Bdy: जब पहली बार अरबाज के घर गईं थी मलाइका, खान परिवार ने किया था ऐसा बर्ता
वहीं जितना रंगीन उनका फिल्मी करियर रहा है उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी उनकी निजी जिंदगी रही है। वहीं सबसे ज्यादा चर्चा में तो उनका तलाक रहा। जब मलाइका ने अरबाज खान के साथ अपना 18 साल पुराना रिश्ता खत्म किया था तब ये बात बी-टाउन के गलियारों में आग की तरह फैल गई थी।
यह खबर सुनकर सभी को हैरान रह गए थे। सूत्रों के मुताबिक इनके रिश्ते में काफी खटास आ गई थी। वहीं फिलहाल अरहान की कस्टडी मलाइका के ही पास है। कहीं ना कहीं इस खूबसूरत रिश्ते की टूटने की वजह अरबाज का दूसरी लड़कियों से मिलना-जुलना बताया गया तो कभी मलाइका का नाम अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा गया।
खत्म हुई जुदाई, कोरोना के बाद पहली बार साथ दिखें अर्जुन-मलाइका
मलाइका और अरबाज की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। दरअसल 1993 में किया गया यह एक कॉफी फोटोशूट था और यह फोटोशूट काफी बोल्ड भी था। मलाइका और अरबाज इसके चलते एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। बताया जाता है की दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ गई थी की दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद मलाइका ने अरबाज को प्रपोज किया था।
दोनों ने 12 दिसबंबर 1998 को शादी कर ली। अलग-अलग धर्म के होने के कारण पहले से शादी चर्च में हुई उसके बाद मुस्लिम रीति के मुताबिक निकाह हुआ। इस शादी में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल थे। बता दें कि इस वक्त लाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं जो उम्र में उनसे 9 साल छोटे हैं। वहीं दोनों के बीच 9 साल का गैप है जिस वजह से लोगों ने कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया है।
कांग्रेस MP ने EC से झूठ बोला, हलफनामे में बताया 27 लाख घर से निकले 3...
PM मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की दी बधाई, जानिए क्या कहा?
क्या अब भी बच सकती है महुआ की संसद सदस्यता! जानें क्या है ऑप्शन
महुआ मोइत्रा मामले से I.N.D.I.A को मिली मजबूती! कांग्रेस- TMC आए करीब
प्रधानमंत्री वर्ल्ड लीडर्स की लिस्ट में टॉप पर, BJP ने मोदी...
PM मोदी ने छापेमारी के बाद कांग्रेस सांसद पर कसा तंज
आदित्य-एल1 ने सूर्य की पहली पूर्ण डिस्क तस्वीरें खींचीं
महुआ मोइत्रा ने अपने निष्कासन पर कहा- ‘कंगारू अदालत' ने बिना सबूत...
अखिलेश यादव का कटाक्ष- विपक्षी सांसदों की सदस्यता छीनने के लिए...
प्याज निर्यात पर प्रतिबंध के खिलाफ किसानों ने मुंबई-आगरा राजमार्ग...