Wednesday, May 31, 2023
-->
malaika arora discusses about her and arbaaz relation with farah khan

इस फिल्म के बाद बिगड़े Malaika और Arbaaz के रिश्ते , एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

  • Updated on 12/6/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मलाइका अरोड़ा अपनी रीयल लाइफ को लेकर अकसर लाइमलाइट में रहती हैं। अब उनकी लाइफ के अलग-अलग हिस्सों की कहानी फिर से चर्चा का विषय बन रही हैं। आपको बता दें कि अब वो अपने शो मूविंग इन विद मलाइका में अपनी लाइफ से जुड़े किस्सों के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। मलाइका के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' का पहला एपिसोड सोमवार को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ। इस शो में मलाइका की पहली गेस्ट उनकी दोस्त और कोरियोग्राफर फराह खान बनीं। जिनके साथ उन्होंने खूब मस्ती की और रीयल लाइफ से जुड़े मुद्दों पर अपना ओपिनियन शेयर किया। मलाइका ने अपने शो में ऐसे विषयों पर बात की, जिसे उनके फैंस बहुत दिनों से जानना चाह रहे थे। मलाइका ने बताया कि कैसे दबंग फिल्म के बाद उनके और अरबाज खान के रिश्तों में दरार आनी शुरु हो गई।

रिश्ते ने लिया अलग मोड़ 
अपने शो में मलाइका ने फराह खान से ढ़ेर सारी बातें की और अपनी लाइफ से जुड़े अहम किस्सों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कब उन्हें प्यार हुआ, उन्होंने कैसे अरबाज को प्रपोज किया , शादी की और बाद में जाकर, कैसे उनके और अरबाज के रिश्ते में दूरियां आनी शुरु हो गई। मलाइका ने अरबाज की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक ऐेसे इंसान है जो हमेशा उनके साथ खड़े रहें हैं। उन्होंने कहा कि सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन दबंग फिल्म के बाद उनके और अरबाज रिश्ते में अलगाव होने लगा।

मलाइका ने आगे कहा कि "मैं काफी यंग थी, मुझे लगता है मैं भी काफी बदली हूं और मैं लाइफ में अलग चीजें  करना चाहती थी। मुझे ये भी लगने लगा कि मुझे अपना वो स्पेस नहीं मिल पा रहा जो मुझे चाहिए था और मुझे लगा कि इसका एक ही तरीका है कि कुछ बंधन को तोड़ दूं। मुझे वाकई लगता है कि आज की तारीख में हम बेहतर इंसान हैं"। 

दबंग के बाद बदले हालात 
मलाइका ने कहा कि दबंग फिल्म की रिलीज के समय तक सब कुछ ठीक था लेकिन उसके बाद हम काफी तुनक मिजाज, गुस्सैल और निगेटिव हो गए। अपने बीते हुए समय को याद करते हुए मलाइका , फराह से कहती हैं  कि आप और करण जौहर सर सहित और लोगों ने तब कहा था कि "जो भी होगा, जैसे भी होगा , हम तुमसे प्यार करतें है। मैं यह कभी नहीं भूल सकती और आज मैं खुश हूं"। आपको बता दें मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने साल 2017 में तलाक लेकर एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था।

comments

.
.
.
.
.