Saturday, Jun 10, 2023
-->
malaika arora discusses marriage and kids with arjun kapoor

मलाइका ने अर्जुन कपूर संग शादी और बच्चों को लेकर किया खुलासा, कहा- मैने जो भी फैसला....

  • Updated on 12/6/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ दिनों से अपने ओटीटी शो 'Moving In With Malaika' को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। कल यानी 5 दिसंबर को शो पहला एपिसोड स्ट्रीम किया गया है। पहले ही एपिसोड में मलाइका ने अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले हैं। स्ट्रीम हुए एपिसोड में मलाइका ने अपने और बॉयफ्रेंड अर्जुर कपूर के फ्यूचर प्लान के बारे में बात की है। 

अर्जुन संग शादी और बच्चे करने पर क्या बोली मलाइका
मलाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' के पहले एपिसोड में उनकी गेस्ट डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान थी। फराह ने मलाइका से कई सवाल किए, जिसमें से एक सवाल था मलाइका और अर्जुन के रिश्ते को लेकर। फराह खान ने मलाइका से पूछा कि क्या वह अर्जुन कपूर से शादी करने और बच्चे पैदा करने की योजना बना रही हैं। इसका जवाब देते हुए मलाइका ने कहा कि वह अर्जुन के साथ खुश हैं और उन्हें नहीं पता कि भविष्य में उनके साथ क्या होने वाला है। 

मलाइका ने आगे कहा, “हमने इस बारे में बात की है। आप अपने पार्टनर से ऐसी चीजों के बारे में बात करते हैं। मुझे लगता है कि मैं रिश्ते में एक बेहतर इंसान हूं। मैंने जो भी फैसला लिया है, वो अपनी खुशी के लिए लिया है।  आज जो इंसान मेरी जिंदगी में है, वो मुझे खुश रखता है। मुझे परवाह नहीं है इसके बारे में दुनिया क्या सोचती है।

मलाइका संग शादी करने पर अर्जुन ने कही थी ये बात 
इससे पहले अर्जुन ने कॉफी विद करण मलाइका के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह मलाइका के साथ घर बसाने के लिए तैयार नहीं हैं। अर्जुन ने कहा “इस लॉकडाउन और कोविड और जो कुछ भी हो रहा था, उसके दो साल हो गए हैं। मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहता था। मैं बहुत यथार्थवादी व्यक्ति हूं करण, ऐसा नहीं है कि मुझे कुछ छिपाने की जरूरत है। मैं यहां बैठकर शर्मा नहीं रहा हूं। मैं वास्तव में पेशेवर रूप से थोड़ा और स्थिर होना चाहूंगा। मैं आर्थिक रूप से बात नहीं कर रहा हूँ, मैं भावनात्मक रूप से बात कर रहा हूँ। मैं वह काम करना चाहूंगा जिससे मुझे खुशी मिले। क्योंकि अगर मैं खुश हूँ, तो मैं अपने साथी को खुश कर सकता हूँ, मैं एक खुशहाल जीवन जी सकता हूँ। मुझे लगता है कि मेरे काम से मुझे बहुत खुशी मिलती है।"

बता दें कि मलाइका ने अपने इस शो के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया है। मलाइका का 'शो मुविंग इन विद मलाइका' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिया गया है। शो के नए एपिसोड सोमवार से गुरुवार तक स्ट्रीम किए जाएंगे।   
 

comments

.
.
.
.
.