Monday, Oct 02, 2023
-->

जानेें, किसने रोका मलाइका-अरबाज को तलाक लेने से

  • Updated on 10/25/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। कभी मलाइका अरोरा खान और अरबाज खान को बॉलीवुड का हॉट कपल माना जाता था। लेकिन अब काफी दिनों से दोनो के बीच कुछ ठीक नही चल रहा और खबरे थीं की जल्द दोनों तलाक लेने वाले हैं।

'दस' के सीक्वल '11' में नजर आएंगे ये सितारे 

दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं। यहां तक की अरबाज ने मलाइका को मनाने के कई प्रयास किए जो असफल रहे। सूत्रों के अनुसार मलाइका तो तलाक लेने के मूड में थी लेकिन उन पर 'खान' और 'अरोरा' दोनों परिवारो का दबाव है कि वे तलाक लेने की जल्दबाजी न करे। जो करना है सोच समझ कर करें।
  
मलाइका से जुड़े लोग चाहते हैं कि मलाइका और अरबाज पुरानी बातें भूल जाएं। दोनों की शादी को 18 वर्ष हो गए हैं। उनका एक बेटा है। इन बातों पर उन्हें गौर करना चाहिए। 'खान' परिवार भी नहीं.चाहता कि उनके परिवार में किसी का तलाक हो।

Video: मनोज बाजपेयी की बीवी ने निकाला घर से और गर्लफ्रेंड ने भी दिया धोखा !
 
खास बात ये है कि करवा चौथ पर दोनों साथ में डिनर करते भी देखे गए। शायद मलाइका ने अपना फैसला बदल दिया और जल्द अब दोनों साथ रहेंगे। गौरतलब है कि मलाइका और अरबाज काफी समय से अलग रह रहे थे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.