Wednesday, May 31, 2023
-->
malaika arora revels advantage of having khan surname after divorce

अरबाज से तलाक और 'खान' सरनेम हटाने पर Malaika Arora ने तोड़ी चुप्पी, बताई लोगों की राय

  • Updated on 3/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। उनके फैशन और स्टाइल से लेकर अर्जुन संग एक्ट्रेस के रिलेशनशिप के बारे में जानने के लिए लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं। अब एक्ट्रेस ने अरबाज खान से तलाक लेने के बाद 'खान' सरनेम हटाने और मायके जाने के अपने फैसले को लेकर खुलकर बात की है।

'खान' सरनेम हटाने पर पहली बार बोलीं मलाइका अरोड़ा 
हाल ही एक्ट्रेस ने खान परिवार के बारे में बात करते हुए कहा कि "खान खानदान की बहू बनने और मेरे नाम के आगे खान सरनेम लगने के बाद मुझे काफी फायदे हुए थे, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि मैं भूल जाऊं कि मैं अरोड़ा भी हूं। इसीलिए मुझे अपने नाम को साबित करने के लिए हर दिन काफी मेहनत करनी होती है। मुझे कई लोगों ने सलाह दी कि मैं अपने नाम के आगे से खान सरनेम न हटाऊं। उनका कहना है कि मैं इसे हटाकर बहुत बड़ी गलती कर दूंगी।"  

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि "लोगों का कहना है कि मुझे 'खान' सरनेम का महत्व नहीं पता है। एक्ट्रेस का कहना है कि वे आज भी पूरी फैमिली की बहुत रिसपेक्ट करती है। मेरा एक बेटा है और मैं आज भी उस फैमिली से कनेक्टेड फील करती हूं। लेकिन मेरे लिए अपने पैरों पर खड़ा होना भी काफी जरूरी था।"

एक समय मलाइका और अरबाज की जोड़ी बॉलीवुड की टॉप जोड़ियों में शामिल थी। दोनों ने साल 1998 में शादी की थी। अपनी शादी के 19 सालों के बाद दोनों के रास्ते 2017 में  अलग हो गए और मलाइका-अरबाज का तलाक हो गया। आपको बता दें कि फिल्हाल  मलाइका अपने से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में है। आए दिन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.