Thursday, Mar 30, 2023
-->
Malaika Arora shouts at neha dhupiya fight with sister amrita arora

Malaika Arora ने अपनी छोटी बहन से की बदतमीजी, वजन को लेकर कही ऐसी बात

  • Updated on 12/28/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सेलिब्रिटी स्टार्स के झगड़े अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं लेकिन इस बार दो सेलिब्रिटी सिस्टर्स मलाइका और अमृता अरोड़ा के बीच का मनमुटाव चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों बहनों के झगड़े को दूर करने के लिए नेहा धूपिया बीचबचाव करती हुईं नजर आ रहीं है। मलाइका को नेहा धूपिया का बार-बार अमृता को डिफेंड करना अच्छा नहीं लगता है। इस झगड़े के आखिरी में मलाइका नेहा से यहां तक कह देती हैं कि 'दोस्त होने के नाते, इससे दूर रहो'।

मलाइका हुईं नेहा धूपिया से नाराज
दरअसल मलाइका के रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। जिसमें बॉलीवुड की मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एंग्री वुमन के अवतार में नजर आ रही हैं। प्रोमो में मलाइका को अपनी दोस्त नेहा धूपिया पर गुस्सा होते हुए भी देखा जा सकता है।

झगड़े की वजह
'मूविंग इन विद मलाइका' शो के आने वाले नए एपिसोड्स में सेलेब्रिटी सिस्टर्स मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के बीच नेहा धूपिया पीसमेकर के रूप में नजर आ रही हैं। नेहा धूपिया अमृता का मैसेज मलाइका अरोड़ा को पहुंचाती हैं। वहीं मलाइका की बहन अमृता इसीलिए नाराज है कि मलाइका ने उनका मजाक बनाया था। दूसरी तरफ मलाइका अपनी बहन से इसीलिए खफा हैं कि अमृता ने सीधे उनसे बात न करके नेहा धूपिया से बात की। यह सब होने के बाद मलाइका अमृता के घर पहुंचकर झगड़ा सुलझाने की कोशिश करती हैं , और दोनों बहने एक साथ लंच पर जाती हुई दिखाई देती हैं।

मलाइका ने कहा मेरे पास लाइसेंस है
लंच डेट में अमृता ने मलाइका से कहा कि तुम्हें यह लगता है कि तुम कुछ भी कहोगी और आसानी से बच निकलोगी। अमृता ने उन सभी बातों के बारे में बताया जब मलाइका ने उनके खाने के अंदाज और उनके बॉडी वेट का मजाक बनाया था। इस पर मलाइका कहती हैं कि वो अमृता की बड़ी बहन हैं इसीलिए उनके पास लाइसेंस है कि वो उन्हें कुछ भी कह सकती हैं।

comments

.
.
.
.
.