नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की ग्लैमरस दिवा मलाइका ने अपनी लाइफ में बहुत कुछ देखा है। अपने शानदार डांस मूव्स और करिश्मा से दिलों पर राज करने वाली - मलाइका अरोड़ा ने डिज़्नी+ हॉटस्टार के साथ अपना बहुप्रतीक्षित डिजिटल डेब्यू किया है। वह एक बिल्कुल नए, एक्सक्लूसिव शो, मूविंग इन विद मलाइका में अनफ़िल्टर्ड बातचीत के जरिए फैन्स को अपने पास्ट, प्रेजेन्ट और फ्यूचर की एक झलक देने के लिए तैयार हैं।
बनिजय एशिया और मलाइका अरोड़ा द्वारा क्रिएटेड यह सीरीज की स्ट्रीमिंग 5 दिसंबर (सोमवार-गुरुवार) से शुरू हो गई है।सीरीज के पहले एपिसोड में मलाइका अरोड़ा की ताकत, कमजोरियों और डर के बारे में बात की गई है। ऐसे में खुलकल बात करते हुए मलाइका अरोड़ा ने शो में बताया कि कैसे वह एक-एक करके अपने डर पर काबू पाने की कोशिश करती है।
अपनी मैनेजर एकता के साथ बातचीत में, जहां वह पूछती हैं कि क्या मलाइका अभिनय के डर के कारण किसी फिल्म की स्क्रिप्ट को टाल रही थीं, जिसपर मलाइका कहती हैं, “मैं चकमा नहीं दे रही हूं … मुझे बस यकीन नहीं है। ईमानदारी से, अभिनय का डर नहीं है, बल्कि मुझे डायलॉग्स को बोलने में असुविधा महसूस होती है। लोगों के सामने खड़े होना और वास्तव में डायलॉग्स के साथ भावनाओं को लेकर सहज होना कुछ ऐसा है जिसे लेकर मैं हमेशा थोड़ी डरी हुई रही हूं। मैं इसे लेकर थोड़ा नर्वस हो जाती हूं...इसलिए शायद मैं इससे दूर भागती हूं।'
मलाइका आगे कहती हैं, “इतने सालों में बहुत सारी स्क्रिप्ट्स आई हैं जिन्हें मैंने देखा और पढ़ा है लेकिन कहीं न कहीं मैं हमेशा दूर ही रही। खैर, यह मेरा एक और डर है। स्कूल में भी, जब मुझे कुछ रटना होता था और सार्वजनिक रूप से कहना होता था तो मुझे घबराहट होती थी। मुझे लगता था कि यह सबसे कठिन काम है। मुझे लगा कि मुझ पर इतना दबाव है कि इससे मुझे बहुत बेचैनी होगी। अगर मुझे कुछ सीखना होता तो मैं न तो खा सकती थी, न सो सकती थी और न ही कुछ कर सकती थी। इसलिए मेरा यह डर हमेशा से बना हुआ है।
तो जानने के लिए कि क्या मलाइका अपने डर पर काबू पाने और अप्रत्याशित करने में सक्षम होगी, देखें हॉटस्टार स्पेशल्स मूविंग इन विन मलाइका, जिसकी स्ट्रीमिंग अब डिज्नी+हॉटस्टार पर हो रही है।
PAK: जबरन मुसलमान बनाई गई हिंदू लड़की को कोर्ट ने घर भेजने से किया...
बेटी सुप्रिया सुले बनी शरद पवार की उत्तराधिकारी, बनाया NCP का...
मणिपुरः शांति बहाली की दिशा में गृहमंत्री का बड़ा कदम- मदद के लिए...
अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- विदेश में देश की आलोचना करना...
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...