Wednesday, May 31, 2023
-->
Malaika show Moving in with Malaika will have a new chat feature

मलाइका के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में होगा एक नया चैट फीचर, दर्शक कर सकेंगे बात

  • Updated on 12/5/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्या आपको लगता है कि आप मलाइका को काफी अच्छे से जानते हैं? अगर ऐसा है, तो एक बार फिर से सोच लीजिए और बोल्ड, इंडिपेंडेंट और आइकोनिक डीवा के रूप में, मलाइका अरोड़ा को जानने के लिए तैयार हो जाइए। डिज्नी + हॉटस्टार पर एक नए, रियलिटी शो, मूविंग इन विद मलाइका में अनफ़िल्टर्ड बातचीत के माध्यम से मलाइका अपने प्रशंसकों को अपने पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर की झलक देती नजर आने वाली हैं। यानी दर्शकों को अब वास्तव में मौका मिलेगा एक रोमांचक नई चैट फीचर के साथ उनसे और करीब से जुड़ने का। इस रोमांचक सीरीज का निर्माण बनिजय एशिया कर रहा है। इस शो के एपिसोड आज से रिलीज हो रहे है। 

मूविंग इन विद मलाइका शो में एक नया चैट फीचर पेश किया जा रहा है। जहां डिज्नी+ हॉटस्टार के सब्सक्राइबर्स को मलाइका के साथ चैट करने का एक स्पेशल मौका मिलता है। इस फीचर के जरिए दर्शक टेलीकास्ट के दौरान फोटो, कस्टम फिल्टर और इमोटिकॉन्स के साथ अपनी प्रतिक्रिया देने और शो पर चर्चा करने में सक्षम होंगे। आज से सोमवार से गुरुवार तक रोजाना रात 8 बजे से रात 8.30 बजे तक एपिसोड रिलीज होने पर मलाइका दर्शकों से जुड़ेंगी और खास बातचीत करेंगी।

मलाइका अरोड़ा ने कहा कि "इतने सालों में मैंने जो कुछ भी किया है, उसके जरिए दर्शकों के साथ एक रिश्ता बनाने में कामयाब रही हूं। मूविंग इन विद मलाइका न केवल एक नया वेंचर है बल्कि उन दर्शकों के करीब बढ़ने का भी प्रयास है जिन्होंने हर मोड़ पर मेरा समर्थन किया है। शो में चैट फीचर उनके करीब आने का एक और कदम है। उन्हें मौका देने से ज्यादा, यह मुझे उनके साथ बातचीत करने का मौका देता है। मैं शो को दो तरफा बातचीत में विस्तारित करने के लिए उत्साहित हूं और डिज्नी + हॉटस्टार के दर्शकों के साथ अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।”

तो इंस्पिरेशनल, फियरलेस और ग्लैमरस मलाइका अरोड़ा से मिलने के लिए उनका अपकमिंग हॉटस्टार स्पेशल्स मूविंग इन विद मलाइका देखने के लिए तैयार रहिए ,जो 5 दिसंबर 2022 से विशेष रूप से डिज्नी+ हॉटस्टार स्ट्रीम करेगा।

comments

.
.
.
.
.