Thursday, Sep 28, 2023
-->
malang chalang and anurag basu to now release on this  new date news in hindi

'मलंग', 'छलांग' और अनुराग बासु की फिल्म अब इस नई तारीख पर होगी रिलीज

  • Updated on 12/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapoor) और दिशा पटानी (disha patani) अपनी आगामी फिल्म 'मलंग' (malang) को लेकर खबर आई है कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बदल दी गई है। जी हां, पहले फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली था वहीं अब इसकी रिलीज डेट को घटाकर 7 फरवरी कर दिया गया है।  

malang

'मलंग', 'छलांग' और अनुराग बासु की फिल्म अब इस नई तारीख को होगी रिलीज
वहीं इसके अलावा राजकुमार राव और नुसरत भरूचा स्टारर 'छलांग’ की भी रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। फिल्म अब 13 मार्च को रिलीज होगी। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, 'छलांग' का निर्माण एडीएफ फिल्म्स और लव फिल्म्स द्वारा किया गया है और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है। 

लव फिल्म्स ने वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूशन के लिए यशराज फिल्म्स से मिलाया हाथ

टी-सीरीज और अनुराग बसु की फिल्म जो पहले 13 मार्च को रिलीज होने वाली थी, अब 24 अप्रैल को रिलीज होगी।

शर्टलेस होकर दिशा पटानी के साथ बाइक राइड का मजा लेते नजर आए आदित्य रॉय कपूर

इस बारे में टिप्पणी करते हुए, अंकुर गर्ग कहते है, 'अनुराग बसु सर और भूषण जी हमारी फिल्म 'छलांग' के लिए अपनी फिल्म की रिलीज को स्थानांतरित करने की हमारे रिक्वेस्ट को स्वीकार करने के लिए हम उनके शुक्रगुजार है। 'मलंग' के लिए, लव और दिनेश ने आपसी सहमति से कहा कि भिड़त से बचने के लिए यह दोनों फिल्मों का सबसे अच्छा निर्णय है। हम 'मलंग' को एक सप्ताह पहले दर्शकों के सामने पेश करने के लिए उत्साहित हैं और हम सकारात्मक हैं कि इस निर्णय से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक स्थिर उपस्थिति का आनंद मिलेगा।'
 

comments

.
.
.
.
.