Friday, Jun 09, 2023
-->
malang song chal ghar chalen aditya roy kapoor disha patani song out

'मलंग' का पहला गाना chal ghar chalen हुआ रिलीज, रोमांटिक अंदाज में नजर आए दिशा-आदित्य

  • Updated on 1/22/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapoor) और दिशा पटानी (disha patani) अपनी आगामी फिल्म 'मलंग' (malang) को लेकर खूब चर्चा में छाए हुए हैं। वहीं आज फिल्म का नया गाना 'चल घर चलें' (chal ghar chalen) रिलीज किया गया है। फिल्म में अनिल कपूर (anil kapoor) और कुणाल खेमू (kunal khemu)  भी अहम किरदार में नजर आएंगे। 

बता दें इस गाने को सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने गाया है। वहीं गाने के लिरिक्स को सईद कादरी ने लिखा है और इसके म्यूजिक को मिथुन ने कंपोज और प्रोड्यूस किया है। ये एक रोमांटिक सॉन्ग है जो आपके दिल को छू लेगा।

देखें ट्रेलर
वहीं फिल्म का ट्रेलर बेहद दमदार है। फिल्म में दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर की बेहद ही प्यारी केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। फिल्म में अनिल एक पुलिस वाले का किदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दिशा का बेहद ही हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में आदित्य रॉय कपूर रहस्यमयी लुक में नजर आ रहे है। वही, अनिल कपूर और कुणाल दोनों के किरदार यूनिक हैं जिनसे जुड़ी थोड़ी जानकारी साझा की गई है।

'मलंग' से आदित्य रॉय कपूर का पहला लुक हुआ रिलीज
 निर्माताओं ने 'मलंग' से आदित्य रॉय कपूर का पहला लुक शेयर किया है जिसमें वह एक किलर लुक के साथ अनदेखे अवतार में नजर आ रहे है। फिल्म के इस नए पोस्टर में आदित्य ने अपने 'एंग्री यंग मैन' (Angry Young Man) लुक को सरासर परफेक्शन के साथ पेश किया है।

आदित्य रॉय कपूर और निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर पहला लुक साझा किया था जो उत्कृष्टता से परे है।

वहीं फिल्म  निर्माताओं ने अनिल कपूर का पोस्टर साझा किया था, जिसमें वह अपने हाथ में बंदूक पकड़े हुए एक विजयी मुस्कान के साथ शातिर लुक में नजर आ रहे थे।

दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर के साथ 'मलंग' का नया सिजलिंग पोस्टर हुआ रिलीज

दूसरी ओर, निर्माताओं ने कुणाल खेमू का करैक्टर पोस्टर भी साझा किया था, जो काफी इंटेंस है और जिसमें उनकी आंखों में आग देखी जा सकती है जैसे कि मानों, अभिनेता एक्शन के लिए तैयार है।

फिल्म में आदित्य और दिशा करेंगे अंडरवॉटर किसिंग सीन
वहीं कुछ दिन पहले खबर आई थी की नई हॉट जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी फिल्म 'मलंग' में एक अंडरवॉटर किसिंग सीक्वेंस परफॉर्म करते हुए नजर आ हैं। दरअसल, दोनों का फिल्म में एक किसिंग सीन फिल्माया गया है जिसमें दोनों पानी के अंदर तकरीबन एक मिनट तक अपनी सांसे रोक कर एक दूसरे को किस करते हुए नजर आएंगे। वहीं फिल्म के निर्देशक ने दिशा और आदित्य को शूटिंग शुरू होने से पहले ही इसकी तैयारी करने के लिए कह दिया था।

'मलंग', 'छलांग' और अनुराग बासु की फिल्म अब इस नई तारीख पर होगी रिलीज

मलंग का निर्देशन मोहित सूरी (Mohit Suri) ने किया है। टी-सीरीज के भूषण कुमार (Bhushan Kumar), कृष्ण कुमार (Krishan Kumar), लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित, यह फिल्म 7 फरवरी 2020 में रिलीज होगी।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.