Sunday, Sep 24, 2023
-->
malaysian-fashion-s-walk-the-ramp-in-alia-bhatt-gangubai-kathiawadi-look

मलेशिया के फैशन शो में मॉडल्स ने किया Gangubai लुक में रैंप वॉक, देखें तस्वीरें

  • Updated on 11/9/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में आती हैं। लेकिन कई बार एक्टर्स दूरा निभाए जाने वाले कुछ किरदरा दर्शकों के दिलों में बस जाते हैं। ऐसा ही एक कैरेक्टर आलिया की सुपरहिट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। आलिया का यह धाकड़ लुक की सोशल मीडिया पर खूब धूम रही।

वहीं खास बात बते दें कि इस फिल्म को रिलीज हुए महीनों हो चुके हैं, लेकिन अभी तक फैंस के दिलों में गंगूबाई काठियावाड़ी का क्रेज देखने को मिल रहा है। जी हां, सात समंदर पार आलिया ने इस लुक को एक बार फिर प्रेजेंट किया गया।  

दरअसल, हाल ही में मलेशिया में नॉर्दर्न हॉट कोचर फैशन शो 2022 का आयोजन हुआ, जहां कई मॉडल्स आलिया के आइकॉनिक लुक गंगूबाई बने रैंप पर उतरीं। सोशल मीडिया पर इस फैशन शो की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं। इन फोटोज को मिस स्टार मलेशिया ने भी शेयर किया है और  कैप्शन में गंगूबाई काठियावाड़ी का फेसम डायलॉग भी लिखा है। उन्होंने लिखा- 'इज्जत से जीने का, किसी से डरने का नहीं।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.