Sunday, Sep 24, 2023
-->
mallika sherawat tweet on farmers protest sosnnt

किसान आंदोलन पर बोलीं मल्लिका शेरावत- 'मैं राजनीति तो नहीं जानती लेकिन...'

  • Updated on 12/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस वक्त पूरे देश में किसान आंदोलन (farmers protest) को लेकर बहस छिड़ी हुई है। वहीं सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए आज 8 दिसम्बर को किसानों द्वारा भारत बंद किया गया है। कई राजनीतिक पार्टियां इसका समर्थन कर रही हैं तो कई इसका विरोध करती हुई नजर आईं। वहीं बॉलीवुड (bollywood) के कई सेलेब्स भी मुद्दे पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हाल ही में हमे ट्विटर पर कंगना रनौत (kangana ranaut) और दिलजीत दोसांझ के बीच जमकर बहस देखने को मिली। 

किसान आंदोलन पर बोले दिलजीत दोसांझ- इसे हिंदू-सिख की लड़ाई ना बनाएं...

किसान आंदोलन पर मल्लिका शेरावत ने रखी अपनी राय
वहीं अब बालीवुड की बोल्ड अदाकारा मल्लिका शेरावत (mallika sherawat) ने भी इस पूरे मामले पर अपनी राय रखी है। हाल ही में मल्लिका ने किसानों के पक्ष में ट्वीट किया है जो जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'मुझे राजनीति तो समझ नहीं आती है लेकिन इतना समझ आता है कि हमारे किसान देश की आत्मा हैं। 

वहीं मल्लिका के अलावा सोनू सूद (sonu sood) और दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh) भी शुरुआत से ही किसान के हित में आवाज उठा रहे हैं। सोनू सूद तो वो लगातार ट्वीट्स कर कह रहे हैं कि वो किसानों के साथ हैं और उनके हक की बात करते हैं। वहीं हाल ही में दिलजीत ने उन सभी लोगों पर निशाना साधा है जो इस आंदोलन में भी धर्म का एंगल निकाल रहे हैं।

पंजाबी सिंगर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कुछ लोग प्रदर्शन को हिंदू-सिख की लड़ाई बना रहे हैं। बात सिर्फ किसानों की हो रही है। धर्म की बात तो है ही नहीं। धर्म कभी भी लड़ाई की बात नहीं करता है।

 किसानों के समर्थन में उतरी प्रियंका चोपड़ा, कहा- किसान हमारे देश के फूड सैनिक हैं...

कंगना ने ट्वीट कर कहा था ये
बता दें कि कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग आंदोलन से प्रसिद्ध हुईं दादी बिल्किस बानो बताया था। उन्होंने रिट्वीट करते हुए दोनों बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि यह शाहीन बाग वाली दादी हैं जो 100 रुपए में प्रदर्शन करने के लिए उपलब्ध हैं। लोगों के सवाल उठाने पर कंगना ने कथित तौर पर अपना ट्वीट हटा दिया।

कंगना के इस ट्वीट को देखकर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ काफी नाराज हुए और उन्होंने कंगना के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा-कंगना सुबूत के साथ ये सुन लो। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए। इतना ही नहीं दिलजीत ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वो बुजुर्ग महिला कुछ कहती हुई दिखाई दे रही हैं।आपको बता दें कि कंगना के उस ट्वीट के बाद किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वाली  महिला ने कहा कि मेरे नाम मोहिंदर कौर है और मैं 13 एकड़ जमीन की मालिक हैं। 

यहां पढ़े बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

किसानों को आतंकवादी कहे जाने पर गुस्साए दिलजीत दोसांझ, बोले-अन्न दाता को आतंकी न कहे

आंदोलन में शामिल किसानों के लिए दिलजीत दोसांझ ने दान किए 1 करोड़ रुपए, सरकार से की ये मांग 

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है Diljit vs Kangana, मजे लेती पब्लिक ने बना डाले ऐसे Memes और Jokes 

Bdy: जब मल्लिका शेरावत ने सोने से किया था इनकार, इन बड़ें एक्टर्स ने की थी ऐसी हरकत 

हाथरस मामले पर टिप्पणी करने पर ट्रोल हुई मल्लिका, यूजर्स ने कहा- आपकी फिल्म में ...​​​​​​​

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मल्लिका शेरावत का ये Hot Video​​​​​​​ 

बिना मास्क के सैर करने निकलीं मल्लिका शेरावत, यूजर्स ने किया Troll​​​​​​​ 

40 सल की उम्र में भी इतनी हॉट है दिखती हैं मल्लिका शेरावत, देखें उनका ये latest dance video​​​​​​​ 

B'day Spl: इन कंट्रोवर्सी से भरी है मल्लिका शेरावत की जिंदगी

मल्लिका शेरावत की Topless तस्वीर देखकर फैंस ने कहा...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.