Sunday, Oct 01, 2023
-->
mame khan song umad ghumad is out

मामे खान का नया सॉन्ग 'ऊमड़-घूमड़' हुआ रिलीज

  • Updated on 1/23/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर लोक सिंगर मामे खान टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत उत्साहित राजस्थानी ट्रैक 'ऊमड़ घूमड़' के साथ लौट आए हैं। इस अपबीट गाने को रवि पवार ने कंपोज़ किया हैं और इसके बोल ओम पवार ने दिए हैं। गाने की कोरियोग्राफर अनीता प्रधान ने म्यूजिक वीडियो में ट्रेडिशनल एलिमेंट को बाहर लाने का शानदार काम किया है। 

टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत प्रसिद्ध राजस्थानी लोक गायक मामे खान का लेटेस्ट ट्रैक 'ऊमड़ घूमड़' जो राजस्थान के रंगों में पूरी तरह रंगा है, जारी हो चुका है। यहां देखें गाना

जयपुर के जयबाग पैलेस की खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया, यह गाने बेहद शानदार है। मामे खान की आवाज और म्यूजिक वीडियो में जीवंत रंगों के साथ गीत की जीवंत धुन इस म्यूजिक वीडियो को दर्शकों के लिए एक परफेक्ट ट्रीट बनाता है।

टी-सीरीज़ पेश करता है मामे ख़ान का 'ऊमड़ घूमड़' जिसे ओम पवार द्वारा लिखा गया हैं, वहीं रवि पवार ने इसका म्यूजिक कंपोज किया है। रवि पवार की यह परियोजना अब टी-सीरीज़ के आधिकारिक यू ट्यूब चैनल पर अवेलेबल है।

comments

.
.
.
.
.