Monday, Sep 25, 2023
-->
mani ratnam ponniyin selvan to release in cinemas in two parts sosnnt

मणि रत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan इस दिन होगी रिलीज

  • Updated on 7/2/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्ममेकर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की मच अवेटेड फिल्म पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। फिल्म 30 सितंबर 2022 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। 

फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) सालों बाद बड़े पर्दे पर वापस करने वाली हैं।  ऐश्वर्या के अलावा फिल्म में जयम रवि, कार्थी, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सरथ कुमार, विक्रम प्रभु, शोभिता धूलिपाला, जयराम, प्रभु, पार्थिबन, और प्रकाश राज अहम किरदरा में नजर आएंगे। 

बता दें कि  मणि रत्नम की यह फिल्म लेखक-कार्यकर्ता कल्कि कृष्णमूर्ति के पोन्नियिन सेलवन नामक उपन्यास पर आधारित है। यह मूवी 10वीं सदी के महान चोल राजा की कहानी को दर्शाती हैं। इस फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये रखा गया है।

एआर रहमान ने फिल्म का संगीत दिया है। रवि वर्मन ने सिनेमैटोग्राफी और थोटा थरानी को प्रोडक्शन डिज़ाइनर और श्रीकर प्रसाद को संपादक के रूप में संभालने के साथ, फिल्म अनुभवी निर्देशक मणिरत्नम के साथ काम करने वाले तारकीय तकनीशियनों से भरी हुई है।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.