Thursday, Jun 01, 2023
-->
maniesh paul new look after tested corona negative sosnnt

कोरोना से ठीन होनेके बाद Maniesh Paul का बदला लुक, वीडियो हो रहा वायरल

  • Updated on 3/25/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर और स्टेज पर कमाल की एंकरिंग से धमाल करनेवाले एक्टर मनीष पॉल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आये दिन अलग -अलग लुक के वीडियो ,पल-पल की खबर अपने चाहनेवालो को मनीष देना नही भूलते।

 ‘जुग जुग जियो’ की टीम पर Corona का साया, मनीष पॉल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोरोना से ठीन होनेके बाद Maniesh Paul का बदला लुक
हाल ही में अपने लुक को लेकर मनीष ने शेयर किया हैं एक खास वीडियो जिसे देख मनीष के फैंस चौकनेवाले हैं कि क्या ये किसी फिल्म की तैयारी तो नही। अपने बालों के साथ मनीष की ये तैयारी, क्या आनेवाले दिनों में किसी खास रोल का अंदेशा तो नही।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul)

 वैसे ये जनाब ,जहा भी रहते हैं माहौल को लाइट कर देते हैं , वीडियो में भी हरफनमौला मनीष की शरारत नजर आयी। वीडियो को शेयर कर मनीष लिखते हैं कि 'मैं अकेला नही जो अपने बालों के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करता हु पर ये आदमी हाथों में कैची लिए जादू करता हैं @aalimhakim मेरा भाई ।'

 ...जब मनीष पॉल की कैंसर पीड़ित इस फैन ने बांधे तारीफों के पुल

वैसे बालो के इस ब्लू हाईलाइट इफेक्ट को फंस काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दे कि धर्मा प्रोडक्शन की आनेवाली फिल्म जुग जग जियो में मनीष ने पंजाबी मुंडा के किरदार के लिए वजन भी बढ़ाया और फिल्म को लेकर काफी मेहनत भी कर रहे हैं।फ़िल्म में मनीष के साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर भी हैं। आपको बता दे कि इसी फिल्म की शूटिंग से मुम्बई आने के बाद मनीष कोरोना की चपेट में आ गए थे। पर अब उन्होंने अपने आप को एकदम ठीक कर लिया हैं।

हाल ही में मनीष की शार्ट फिल्म 'हिचकी' को अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर कर उन्हें ढेरो सारी शुभकामनाये दी थी। वैसे मनीष ने अपने अदाकारी से बॉलीवुड सितारों के दिल में जगह बना ली हैं,और अब फिल्मो में उनकी मौजूदगी, मनीष के बुलंद सितारों का प्रमाण दे रहे हैं।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.