Thursday, Jun 01, 2023
-->
maniesh-paul-said-my-wife-is-my-hero

इस वजह से मनीष पॉल ने अपनी पत्नी संयुक्ता को बताया अपना Hero

  • Updated on 9/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर मनीष पॉल ने हाल ही में अपनी पत्नी संयुक्ता के बारे में खुलासा करते हुए उनको अपना हीरो बताया है। 'इंडियन आइडल 10' के 'शादी स्पेशल' एपिसोड की शूटिंग के दौरान मनीष ने बताया कि 'जब मैं साल 2008 में मुंबई शिफ्ट हुआ था तब मेरी पत्नी ने घर की पूरी जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया था ताकि मैं एक्टिंग में अपना करियर बना सकूं।' 

ईशा अंबानी की आज है सगाई जिसका तीन दिन तक चलेगा जश्न

मनीष ने आगे कहा कि 'संयुक्ता और मैं बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। वह तभी से मेरा सपोर्टर करते आई है। मेरा होमवर्क करने से लेकर मेरा एसाइनमेंट पूरा करने तक वह हमेशा मेरे साथ रही है। हमने 2007 में शादी की थी, और 2008 मेरे लिए मुश्किल वर्ष था क्योंकि मेरे पास कोई काम नहीं था। संयुक्ता ने मुझे अपना सपना पूरा करने के लिए कहा और उसने काम करके घर चलाने में मेरा साथ दिया। वह मेरी हीरो हैं।'

37वां साल के हो चुके मनीष पॉल के करियर के बारे में बात करें तो मनीष अक्सर बॉलीवुड के सभी बड़े अवॉर्ड शो को होस्ट करते और अपनी कॉमेडी से सबको गुदगुदाते नजर आते हैं। मनीष बॉलीवुड में लगभग सभी के काफी चहेते हैं। कुछ दिनों पहले ही मनीष पॉल को सलमान खान के शो 'दबंग द टूर' में विदेशी डांस करते देखा गया था।  

इसके अलावा मनीष 'कॉमेडी सर्कस', 'डांस इडिया डांस', और 'झलक दिखला जा' जैसे शो को होस्त कर चुके हैं और फिलहाल वह डियन आइडल 10' होस्ट कर रहे हैं। यह शो लगभग तीन महीने तक चलेगा। इस सिंगिंग रियलिटी शो को होस्ट करने के लिए मनीष लगभग 1.5 करोड़ ले रहे हैं।

 बेबो ने फैमिली संग मानाया अपना बर्थडे, लेकिन कहां थे छोटे नवाब?

इसके अलावा मनीष अपने होमटाउन गुरुग्राम के NGO को भी स्पोर्ट करते हैं। यह NGO बूढ़े लोगों की देखभाल करता है। मनीष हर साल अपना बर्थडे इस NGO के लागों के साथ मनाते हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.