Sunday, Jun 04, 2023
-->
maniesh-paul-special-fan-moment

...जब मनीष पॉल की कैंसर पीड़ित इस फैन ने बांधे तारीफों के पुल

  • Updated on 11/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कभी कभी कुछ सेलेब्स की मौजूदगी ही सभी के लिए सबसे बड़ा उपहार हो सकती है, खासकर उन फैंस के लिए जो गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे हैं। अपने पसंदीदा स्टार से मिलने के दौरान हमेशा एक इमोशनल एक्पीरियंस होता है, बीमारी से जूझ रहे इन फैंस के लिए यह उनके पूरे जीवन के सबसे महान क्षणों में से एक होता है. ऐसे ही कुछ इमोशनल मोमेंट्स अपनी सबसे बड़ी फैन के साथ शेयर किए छोटे पर्दे के सबसे चहेते होस्ट मनीष पॉल ने।

Navodayatimesजी हां, अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाले मनीष आजकल 'इंडियन आइडल' के सेट पर नजर आ रहे हैं। मनीष के फैंस की लिस्ट में उनकी एक प्रशंसक ऐसी भी हैं जो कभी भी शो का कोई एपिसोड मिस नहीं करती हैं। यहां तक की वह सिर्फ मनीष के लिए ही शो देखती हैं।

बॉलीवुड फिल्म 'भारत' में कामकर रहे कलाकारों के चैक हुए बाउंस, शूटिंग से इनकार

 

इसी कड़ी में मनीष की फैन सौम्या अपने होस्ट से मिलने के लिए उन तक पहुंच गईं। जैसे ही यह खबर मनीष तक पहुंची वह रुक नहीं सके और उन्होंने अपनी फैन को उनके स्टार को लाइव देखने के लिए 'इंडियन आइडल' के सेट पर बुला लिया।

दोनों ने काफी समय साथ में बिताया। इसी के साथ मनीष ने उन्हें स्टेज पर भी बुलाया, जिससे पूरे सेट का माहौल काफी इमोशनल हो गया। मनीष इस दौरान अपनी खास फैन के साथ वक्त बिता काफी खुश नजर आए।

सूत्रों के मुताबिक, 'सौम्य ने खुलासा किया कि वह कैंसर का इलाज करा रही हैं, और ट्रीटमेंट के दौरान अगर कोई उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाता है तो वह मनीष हैं। यही वजह है कि वह शो देखती हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.